यह भी पढ़ें: Yamaha मोटर्स जल्द लॉन्च करने जा रही है 890 cc इंजन के साथ ये दमदार स्पोर्ट बाइक
महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट
महिंद्रा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक बोलेरो को अपडेट करने की तैयारी कर रही है. साल 2000 में लॉन्च की गई बोलेरो सबसे पुरानी मॉडल है. बताया जा रहा है कि बोलेरो के नाम में भी बदलाव होने की उम्मीद है. नई बोलेरो के इंटीरियर और एक्सटीरियर में ग्राहकों को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
महिंद्रा XUV700 फेसलिफ्ट
अब बात करें महिंद्रा XUV 700 की तो इसे भी साल 2026 के लिए अपडेट करने की तैयारी चल रही है. अपडेटेड एसयूवी में कनेक्टेड हेडलैंप एंड टेल लैंप, एम्बिएंट लाइटिंग वाला नया पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 12.3-इंच का पैसेंजर टचस्क्रीन हो सकता है. जबकी आने वाली XUV 700 के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं होगा है.
यह भी पढ़ें: भारत में इस SUV का मालामाल बिक्री! इस सेगमेंट के फ्रोंक्स, नेक्सन, ब्रेजा सभी छूट गए पीछे
महिंद्रा थार फेसलिफ्ट
साल 2020 में लॉन्च की गई महिंद्रा की दूसरी पीढ़ी थार को नया रुप मिलने जा रहा है. थार की अपडेट मॉडल में एलईडी हेडलैंप, नई रेडिएटर ग्रिल, नए 18-इंच के अलॉय व्हील, ट्वीक्ड एलईडी टेल लैंप और रिफ्रेश्ड बंपर जैसे बदलाव हो सकते हैं. जबकि केबिन में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ भी मिल सकता है. हालांकि, कार के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा.