Mahindra Thar 5-Door: डिजाइन
जैसा की हमने कुछ स्पाई तस्वीरों में देखा है 5-डोर थार में एक लंबा व्हीलबेस होगा. साथ ही इसमें एक स्टाइलिश LED हेडलाइट होगा जो दिन के वक्त भी चमकेगी. Thar 5-Door का डिजाइन हालांकि दो दरवाजों वाली थार से मिलता जुलता है बावजूद इसके डूअल टोन alloy wheels जो मेटल के बने हैं इसे ज्यादा आकर्षक बनाती हैं.
Also Read: Bajaj Freedom 125 CNG को खरीदने की मची होड़, वेटिंग पीरियड जानकर चौंक जाएंगे आप
Mahindra Thar 5-Door: इंटीरियर
अगर इंटीरियर की बात की जाए तो Thar 5-Door में एक बेहद शानदार केबिन होगा जिसमें अपहोल्स्ट्री और डुअल डिजिटल डिस्प्ले सेटअप मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा Thar 5-Door में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और 6 से 8 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, रियर डिस्क ब्रेक और ड्राइवर असिस्टेंट तकनीक सहित बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
Mahindra Thar 5-Door: पावरट्रेन
Mahindra Thar 5-Door पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध होगी. Thar 5-Door में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा इसके साथ ही इसमें फॉर व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी रहेगा.
Mahindra Thar 5-Door: प्राइस
अगर प्राइस की बात की जाए तो Thar 5-Door की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) हो सकती है और इसका मुकाबला Maruti Suzuki Jimny 5-Door और Force Gurkha से होगा.
Also Read: FASTag के नियमों में बदलाव, इन वाहनों को देना होगा दोगुना टोल टैक्स