Mahindra Thar को 2 लाख में अपना बनाएं! इतनी कम आयेगी EMI

Mahindra Thar Less Down Payment: महिंद्रा की तरफ से ग्रहकों के लिये अलग-अलग सेगमेंट में कारें पेश की जाती हैं. कंपनी की तरफ से एसयूवी सेगमेंट में अधिक लोकप्रिये महिंद्रा आगे है. अगर आप भी महिंद्रा थार को खरीदने का सोच रहें हैं, तो आप इसे केवल इतने कम डाउन पेमेंट में अपना बना सकते हैं.

By Rajveer Singh | April 30, 2025 10:16 PM
an image

Mahindra Thar Less Down Payment: भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की तरफ से हमेशा अलग-अलग सेगमेंट की कारें बाजार में पेश की जाती हैं. एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा थार को लोगों के बीच अधिक लोकप्रिये माना जाता है. ऐसे में अगर आप महिंद्रा थार को खरीदना चाहते हैं, तो जान लें इसके मासिक किस्त और आने वाले कुल ब्याज के बारें में.  

महिंद्रा थार की कीमत

महिंद्रा थार की कीमत की बात करें, तो कंपनी की तरफ से थार को कई सारे वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. थार के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये है. वहीं थार के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 17.60 लाख रुपये है. अगर आप महिंद्रा थार के बेस वेरिएंट AX OPT DIESEL 2WD HT को खरीदतें हैं तो आपको मात्र 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.

यह भी पढ़ें: India Vs Pakistan Car Price: भारत के मुकाबले पाकिस्तान में इतनी महंगी बिकती है मारुति सुजुकी ऑल्टो

महिंद्रा थार की मंथली EMI

महिंद्रा थार की एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये है. अगर आप इसे खरीदतें हैं, तो थार की रजिस्ट्रेशन टैक्‍स, इंश्‍योरेंस और टीसीएस चार्ज को जोड़ कर इस एसयूवी की कुल कीमत लगभग 13.30 लाख रुपये हो जाती है. जिसमें 2 लाख की डाउन पेमेंट करने के बाद आपको बैंक से 11.30 लाख रुपये का लोन लेना पड़ेगा.

कम ब्याज दर पर EMI

लोन अमाउंट (Rs)‌ब्याज दर (%)समय अवधि (साल में)मासिक किस्त (Rs)
11.30 लाख9335, 934
11.30 लाख9523, 457
11.30 लाख9718,181

अगर आप बैंक से 9 प्रतिशत की कम ब्याज दर से 7 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 18,181 रुपये की मासिक किस्त के भरने होंगे.जिसके उपर आपको कुल 3.97 लाख रुपये केवल ब्याज के रूप में चुकाने होगें. कुल मिलाकर आपको महिंद्रा थार 17.27 लाख रुपये की पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: Tesla भारत में जल्द होगी लॉन्च! टेस्ला की मॉडल 3 और मॉडल Y के साथ, मुंबई में खुलने जा रहा है नया ऑफिस

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version