Mahindra XUV700 MX: महिंद्रा ने अपनी XUV700 गाड़ी के बेस मॉडल MX में अब 7-सीटर विकल्प शामिल कर इसे और किफायती बना दिया है. डीजल इंजन वाली इस गाड़ी की शुरुआती ex-showroom कीमत 15 लाख रुपये है. यह मौजूदा AX3 7-सीटर मॉडल से 3 लाख रुपये कम है.
यह नई 7-सीट वाली XUV700 MX वैरिएंट 5-सीटर मॉडल जैसी ही फीचर्स और इंजन के साथ आती है. 5-सीटर मॉडल से इसकी कीमत सिर्फ 40,000 रुपये ज्यादा है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Android Auto के साथ), चार स्पीकर, 7-इंच का MID, एनालॉग डायल, कई USB पोर्ट, एडजस्ट होने वाली स्टीयरिंग, स्टोरेज के साथ सेंटर आर्मरेस्ट, सभी पैसेंजरों के लिए एडजस्ट होने वाली हेडरेस्ट, फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स, पॉवर ORVM और ISOFIX एंकर मिलते हैं.
Skoda Superb और Toyota Camry दोनों बड़ी लग्जरी सेडान में कौन है बेस्ट?
7-सीटर मॉडल में अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर तीसरी रो के लिए AC वेंट, दूसरी रो में सेंटर आर्मरेस्ट और 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग सीटें शामिल हैं. यह गाड़ी उन्हीं पांच रंगों – एवरेस्ट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, डैजलिंग रेड, रेड रेज और नेपोली ब्लैक में उपलब्ध है, जो MX वैरिएंट में मिलते हैं.
इंजन की बात करें तो Mahindra XUV700 MX 7-सीटर में वही 156hp वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन है जो 5-सीटर मॉडल में मिलता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. उम्मीद है कि कंपनी इस 7-सीटर मॉडल में भी 5-सीटर वाला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दे सकती है.
Top-5 Hybrid Cars: भारत में बिकने वाली 5 बेहतरीन हाइब्रिड कार
हाल ही में महिंद्रा ने XUV700 का ब्लेज़ एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती ex-showroom कीमत 24.24 लाख रुपये है. यह सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (पेट्रोल और डीजल) और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में ही उपलब्ध होगा.
HYUNDAI पांच नए EVs लॉन्च करने की तैयारी में, सबसे पहले लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक क्रेटा
Mahindra द्वारा XUV700 MX 7-सीटर को लाने से ना सिर्फ इसे किफायती बनाया गया है बल्कि बाजार में इसकी प्रीमियम पेशकश को भी बढ़ाया गया है. यह कदम हाल ही में लॉन्च हुए हाई-स्पेक XUV700 ब्लेज़ के साथ भी मेल खाता है, जिससे ग्राहकों के लिए विकल्प बढ़ जाते हैं. साथ ही इसकी कॉम्पिटिटिव कीमत टाटा सफारी और MG Hector Plus के 7-सीटर डीजल मॉडल जैसी गाड़ियों के मुकाबले महिंद्रा को मजबूत बनाती है, जिससे XUV700 उन ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन जाता है जो एक बड़ी 7-सीटर SUV की तलाश में हैं.
XUV 3XO या Venue दोनों SUVs में आपके लिए कौन सी है बेस्ट, जानें पूरी डिटेल
Tata के इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 500 Km, अगले महीने होने जा रही है लॉन्च
अब बस 10 लाख रुपये में घर ले जाएं ये 5 ऑटोमैटिक कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ
MG Motor की ये लग्जरी एसयूवी 1.51 लाख रुपये महंगी, इस वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा
New Carens Clavis को खरीदने के पहले जान लें इसके माइलेज के बारे में