Maruti Fronx पर 72,000 रुपये का डिस्काउंट
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्च 2024 में मारुति फॉन्क्स की खरीद पर ग्राहकों को करीब 72,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें कंपनी की ओर से इसके एसेसरीज पर 60,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. एक्स-शोरूम में इस कार की कीमत 7.51 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये के बीच है.
Maruti Fronx के कलर्स और वेरिएंट्स
वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मारुति फ्रॉन्क्स को कुल पांच वेरिएंट में उतारा है, जिसमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा शामिल है. सीएनजी का ऑप्शन इसके शुरुआती वेरिएंट्स सिग्मा और डेल्टा में दिया गया है. वहीं, यह तीन ड्यूल-टोन और छह मोनोटोन कलर में उपलब्ध है. इनमें ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ अर्थन ब्राउन एक्सटीरियर, ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ ओपूलेंट रेड एक्सटीरियर, ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर एक्सटीरियर, अर्थन ब्राउन, आर्कटिक व्हाइट, ओपूलेंट रेड, ग्रेंडेओर ग्रे और स्प्लेंडिड सिल्वर शामिल है.
Maruti Fronx के इंजन और ट्रांसमिशन
मारुति फ्रॉन्क्स दो इंजन ऑप्शन 1-लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट (100पीएस/148एनएम) माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ और 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल (90पीएस/113एनएम) में आती है. टर्बो इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. इसके सीएनजी वेरिएंट्स में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. हालांकि, सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 77.5पीएस और 98.5एनएम है. फ्रॉन्क्स सीएनजी में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.
Maruti Fronx के फीचर्स और मुकाबला
मारुति फ्रॉन्क्स कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर दिए गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, मारुति ब्रेजा और हुंडई एक्सटर से है.
Also Read: बड़े परिवार की बड़ी कार Toyota Innova Crysta, इस MPV के आगे कार्निवल बेकार