मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की प्राइस और वेरिएंट्स
देश की आम आदमी की कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर मार्च 2024 में 32,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. वहीं, एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 13.04 लाख रुपये तक जाती है. बाजार में यह कुल पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा शामिल है. इसके सीएनजी वर्जन में सिग्मा और डेल्टा वेरिएंट शामिल है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें कम से कम पांच लोग बैठकर आराम से सफर कर सकते हैं.
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के कलर
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एसयूवी कार तीन ड्यूल-टोन और छह मोनोटोन कलर में आती है. इसमें ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ अर्थन ब्राउन एक्सटीरियर, ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ ओपूलेंट रेड एक्सटीरियर, ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर एक्सटीरियर, अर्थन ब्राउन, आर्कटिक व्हाइट, ओपूलेंट रेड, ग्रेंडेओर ग्रे और स्प्लेंडिड सिल्वर शामिल है.
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स इंजन और ट्रांसमिशन
मारुति सुजुकी इंडिया ने फ्रॉन्क्स को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है. इनमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट (100पीएस/148एनएम) माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ और 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल (90पीएस/113एनएम) में उपलब्ध है. टर्बो इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, जबकि नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. इसके सीएनजी वेरिएंट्स में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. हालांकि, इसके सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 77.5पीएस और 98.5एनएम है. फ्रॉन्क्स सीएनजी में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.
Also Read: Tata Punch EV: 35 किलोवाट के बैटरी पैक पर 421 किमी की देती है रेंज, कीमत 10.99 लाख
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के फीचर्स और मुकाबला
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में फीचर्स के तौर पर एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग दिए गए हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और ईबीडी के साथ एबीएस दिए गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, मारुति ब्रेजा और हुंडई एक्सटर से है.
Also Read: Car Offers: होली से पहले मारुति स्विफ्ट पर 42 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट