Maruti Suzuki India (MSI) को चालू वित्त वर्ष में अपनी सीएनजी कारों की बिक्री 30 प्रतिशत से अधिक बढ़कर लगभग छह लाख यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Car Care Tips: गर्मियों में कार की ऐसे करें देखभाल
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने भी चालू वित्त वर्ष में लगभग तीन लाख यूनिट निर्यात करने का लक्ष्य रखा है.मारुति सुजुकी इंडिया के कॉर्पोरेट मामलों के कार्यकारी निदेशक राहुल भारती ने विश्लेषक कॉल में कहा, “इस साल सीएनजी में, हमने लगभग 4.5 लाख यूनिट पैसेंजर वाहन बनाए.
Tata Nexon का नया बेस वेरिएंट लॉन्च, प्राइस पहले से 1 लाख रुपये कम
उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 में यह आंकड़ा छह लाख वाहन हो जाएगा.” कंपनी घरेलू बाजार में वैगनआर, ब्रेज़ा, डिजायर और अर्टिगा जैसे विभिन्न मॉडलों के सीएनजी वर्जन बेचती है.
भारती ने कहा कि कंपनी के हरियाणा स्थित मानेसर संयंत्र में सालाना लगभग एक लाख यूनिट की क्षमता विस्तार से Ertiga की आपूर्ति बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि बाजार में Ertiga CNG की मांग बहुत ज्यादा है, जिससे सप्लाई से जुड़ी समस्याएं पैदा हो रही हैं. निर्यात के बारे में भारती ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य लगभग तीन लाख यूनिट निर्यात करने का है.
Skoda का नया समर ऑफर, ग्राहकों को मिल रहा है बंपर डिस्काउंट और सर्विस बेनेफिट्स
Tata के इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 500 Km, अगले महीने होने जा रही है लॉन्च
अब बस 10 लाख रुपये में घर ले जाएं ये 5 ऑटोमैटिक कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ
MG Motor की ये लग्जरी एसयूवी 1.51 लाख रुपये महंगी, इस वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा
New Carens Clavis को खरीदने के पहले जान लें इसके माइलेज के बारे में