छोटे परिवार की भरोसेमंद कार, मार्च में लॉन्च होगा Hyundai Creta का अवतार
Hyundai Creta N-Line: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई भारत में क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च करने के बाद क्रेटा एन लाइन को लाने की तैयारी में जुटी हुई है.
By KumarVishwat Sen | February 24, 2024 9:33 AM
Hyundai Creta N-Line:हुंडई इंडिया ने अभी जनवरी 2024 में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को बाजार में लॉन्च किया है. क्रेटा उसकी पॉपुलर और टॉप सेलिंग ब्रांड है. वह उसे भारत के बाजार में बनाए रखना चाहती है. दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी Hyundai Creta N-Line को बाजार में उतारने की तैयारी में जुटी हुई है. संभावना जाहिर की जा रही है कि छोटे परिवार की भरोसेमंद 5 सीटर हुंडई क्रेटा एन लाइन मार्च की शुरुआत में ही बाजार में कदम रख देगी. आइए, छोटे परिवार की भरोसेमंद कार हुंडई क्रेटा एन लाइन की खासियत के बारे में जानते हैं.
Hyundai Creta N-Line: अनुमानित कीमत
भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान Hyundai Creta N-Line कई बार स्पॉट की गई है, जिसका स्पाई शॉट्स इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. वायरल स्पाई शॉट्स को देखने के बाद पता चलता है कि हुंडई की यह नई कार 5 सीटर कॉन्फिगरेशन में आएगी, जिसमें कम से कम 5 लोग बैठकर आराम से सफर कर सकते हैं. अनुमान यह भी बाजार में आने के बाद भारत के एक्स-शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत तकरीबन 17.50 लाख रुपये हो सकती है.
Hyundai Creta N-Line में स्टैंडर्ड मॉडल वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि इस इंजन के साथ इसमें ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी का ऑप्शन दिया जा सकता है.
दक्षिण कोरियाई कंपनी Hyundai Creta N-Line एसयूवी कार में स्टैंडर्ड मॉडल वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिनमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंट और दूसरी इंफोटेनमेंट के लिए) ड्यूल-जोन एसी, वायरलैस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल होंगे. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. बाजार में इसका सीधा मुकाबला किया सेल्टोस जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन वेरिएंट से हो सकता है. इसे स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन जीटी लाइन और एमजी एस्टर के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है.