लॉन्च हुआ Tata Curvv का डार्क एडिशन स्मार्ट फीचर्स के साथ! जानें कीमत
Tata Curvv Launched: टाटा मोटर्स ने डार्क एडिशन के साथ एसयूवी कर्व को लॉन्च किया है. इस एसयूवी को कूप का आकार दिया गया है. जो इस कार के एक्सटीरियर लुक को सुंदर बनाता है. डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ इसे लॉन्च किया है.
By Rajveer Singh | April 13, 2025 9:19 PM
Tata Curvv launched: देश की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एसयूवी टाटा कर्व को डार्क एडिशन के साथ लॉन्च कर दिया है. टाटा ने इस एसयूवी को नेक्सन, सफारी और हैरियर के तर्ज पर डीजाइन किया है. इसके साथ ही टाटा ने अपने डार्क एडिशन के पोर्टफोलियो को ध्यान में रखते हुए एसयूवी कर्व को भी डार्क कलर के साथ मार्केट में उतारा है. एसयूवी कर्व को टोटल 8 अकम्पलिस्ड वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. जिसकी कीमत 16.49 लाख रुपये से लेकर 19.52 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम है.
एसयूवी टाटा कर्व डार्क एडिशन के इंजन के बारे जानें
टाटा कर्व डार्क एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. लेकिन हम पहले बात करेगें पेट्रोल इंजन की जिसमें आपको Hyperion Gasoline Direct Injection इंजन मिलता है, जो 91.9 Kw की अधिकतम पावर और 225 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 1199 cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया गया है.
इसके अलावा डीजल इंजन की बात करें तों ये कार 1.5L Kryojet इंजन के साथ आती है. जो 86.7 Kw की अधिकतम पावर और 260 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 1497 cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया गया है. इन दोनों इंजन में 6-स्पीड मैंन्युअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियर ट्रांसमिशन दिया गया है.
एसयूवी टाटा कर्व डार्क एडिशन के फीचर्स के बारे जानें
टाटा कर्व के डार्क एडिशन को बेहद प्रीमियम बनाया गया है. इसके अंदर केबिन में टाटा ने सेंटर कंसोल, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, और रूफ लाइनर पर ब्लैक थीम दिया है.
9 स्पीकर के साथ जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रिक्लाइनिंग रियर सीट्स अमेजन एलेक्सा, 12.3 इंच का टचस्क्रीन, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, सूट और जेस्चर-कंट्रोल्ड टेलगेट जैसे फीचर्स कर्व एक्म्प्लिश्ड प्लस ए वेरिएंट में आतें हैं. ड्राइवर और पैसेंजर की सेफ्टी को प्राथमिक्ता देते हुए इसमें 6 एयरबैग के साथ इसके चारों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है.