Tata Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में एमजी और महिंद्रा को पीछे छोड़ा
Tata Motors electric overtook MG and Mahindra: भारत की फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल महीने में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री में 57 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई. पिछले साल के मुकाबले इस साल अप्रैल महीने में 12,233 इलेक्ट्रिक कारें की बिक्रीं हुई है.
By Rajveer Singh | May 11, 2025 2:07 PM
Tata Motors electric overtook MG and Mahindra: भारत में इस साल अप्रैल के महीने में इलेक्ट्रिक वाहनों की जबरदस्त बिक्री हुई है. इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री सालाना रूप से पिछले महीने के मुकाबले 57 फीसदी से बढ़कर 12,233 यूनिट हो गई. पिछले साल अप्रैल महीने में यह आंकड़ा मात्र 7,798 यूनिट था. फाडा के अनुसार टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों की 4,436 यूनिट्स बेचकर सबसे आगे है. वहीं जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया 3,462 और महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने 2,979 इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं. टाटा मोटर्स 4,436 यूनिट के साथ टॉप पोजिशन पर पर रही.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़े के अनुसार भारतीय बाजार में इस साल अप्रैल के महीने में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. पिछले साल अप्रैल के महीने में टाटा मोटर्स ने कुल 5,177 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची थी. वहीं, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने 1,268 और महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने 668 गाड़ियां बेची थीं। ऐसे में देखा जा सकता है कि सालाना तौर पर इन कंपनियों की कारों की बिक्री में अच्छी-खासी बढ़त हुई है. टाटा मोटर्स 4,436 यूनिट के साथ टॉप पोजिशन पर पर रही.
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इस साल अप्रैल 2025 में हुंडई मोटर इंडिया ने भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां की सेल में अच्छी बढ़त की है. इस कंपनी ने पिछले महीने कुल 677 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची है. अप्रैल 2024 में इस कंपनी ने मात्र 91 यूनिट की सेल की थी जो इस साल के मुकाबले काफी ज्यादा है. ऐसे में यह जनना दिलचस्प होगा कि आने वाले साल में कौन-सी कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन बेहतर होने वाली है.