Ratan Tata की सोच से हम सब वाकिफ हैं, Tata Punch भी रतन टाटा की ही सोच का एक नतीजा है जो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन चुकी है. टाटा पंच ने पहली छमाही में 1.26 लाख यूनिट बेच कर भारत की सबसे सफल एसयूवी बनने का मुकाम हासिल किया है.
Tata Punch: पहली छमाही के दौरान 1.26 लाख यूनिट बिकी
जुलाई 2024 में टाटा ने पंच की 16,121 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जबकि जून और मई में कंपनी ने क्रमशः 18,238 यूनिट और 18,949 यूनिट की बिक्री दर्ज की. जनवरी से जुलाई 2024 की अवधि के दौरान, पंच ने मारुति सुजुकी वैगन आर को पछाड़ दिया, जिसकी 1.16 लाख यूनिट की बिक्री दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें: Sunroof वाली कार के 5 नुकसान, जो पड़ेगी आपके जेब पर भारी!
Tata Punch: अप्रैल सबसे ज्यादा यूनिट बिकी
टाटा पंच की बिक्री में बेची गई यूनिट महीने के हिसाब से क्रमश: जनवरी में 17,978, फरवरी में 18,438, मार्च में 17,547, अप्रैल में 19,158, मई में18,949, जून में 18.238 और जुलाई में 16,121 यूनिट बेची गई.
Tata Punch: वैगन-आर और क्रेटा को पछाड़ ये मुकाम हासिल किया
पंच और वैगन आर के बाद, हुंडई क्रेटा तीसरे स्थान पर है, जिसने 1,08,698 यूनिट की बिक्री दर्ज की, इसके बाद मारुति सुजुकी ब्रेज़ा है, जिसने जनवरी से जुलाई 2024 की अवधि में 1,04,739 यूनिट की बिक्री दर्ज की.
Tata Punch: पावरट्रेन ऑप्शन से मिली लोकप्रियता
टाटा पंच को अच्छी बिक्री दर्ज करने में जिस चीज ने मदद की है, वह निस्संदेह पेश किए गए पावरट्रेन की विविधता है. टाटा पंच केवल पेट्रोल वाहन, पेट्रोल-सीएनजी फॉर्म में और ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में उपलब्ध है. बाद के लॉन्च ने निर्माता को पंच की बिक्री बढ़ाने में मदद की है.
इसे भी पढ़ें: ये 7 गलतियां नई कार को बना देती है कबाड़!
Tata के इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 500 Km, अगले महीने होने जा रही है लॉन्च
अब बस 10 लाख रुपये में घर ले जाएं ये 5 ऑटोमैटिक कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ
MG Motor की ये लग्जरी एसयूवी 1.51 लाख रुपये महंगी, इस वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा
New Carens Clavis को खरीदने के पहले जान लें इसके माइलेज के बारे में