SUV भले ही चर्चा में हों, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि भारत की मार्केट में MPV हमेशा लोकप्रिय रही हैं. 7-Seater Cars लोगों को लाने-ले जाने के लिए बेहतरीन हैं और परिवारों को आराम से साथ में घूमने के लिए पर्याप्त जगह देती हैं, वो भी बिना बजट बिगाड़े. इस लेख में हमने भारत में इस समय बिकने वाली टॉप 5 सबसे किफायती 7-सीटर MPV को शामिल किया है.
संबंधित खबर
और खबरें