Anant Radhika Car Collection: अनंत और राधिका के पास मौजूद ये लग्जरी कारें हैं बेहद खास
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट आज शादी के पवित्र बंधन में बांधने वाले हैं, यूं तो इन दोनों के पास कई लग्जरी कारें है पर इन सब में सबसे खास ये 5 कारें हैं जिस पर आज हम चर्चा करेंगे.
By Abhishek Anand | July 12, 2024 12:59 PM
इस वक्त सोशल मीडिया में एक ही खबर सुर्खियों में है और वो खबर और खबर है अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का शादी समारोह. किसी की जुबान पर बस इसी इवेंट के चर्चे हैं और हो भी क्यों ना, भारत में जब भी कारोबार, संपत्ति, घर या कारों की बात होती है, तो एक नाम सबसे पहले याद आता है – अंबानी परिवार. इस परिवार के पास कई हाई-एंड लग्ज़री कारें हैं, जिन्हें देखकर कार प्रेमी भी दंग रह जाते हैं. मुकेश और नीता अंबानी की कारों के बारे में तो हम पहले ही कई बार पढ़ चुके हैं, अब नज़र डालते हैं Anant Radhika के कार कलेक्शन पर.
Bentley Continental GTC
इस लिस्ट की शुरुआत सबसे लग्ज़रियस कार Bentley Continental GTC से करते हैं. रॉल्स-रॉयस ड्रॉप हेड के अलावा, यह बेंटले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई पर मुकेश और नीता अंबानी का तोहफा है. भारत में जीटीसी की कीमत 3.71 करोड़ रुपये थी और इसके टॉप मॉडल में 6.0-लीटर डब्ल्यू12 इंजन लगा है, जो 626 बीएचपी की पावर और 820 एनएम का टॉर्क पैदा करता है.
BMW i8
हाइब्रिड कारें काफी आगे बढ़ चुकी हैं और बीएमडब्ल्यू आई8 अपने स्लीक डिजाइन, सीज़र दरवाजों और हाइब्रिड इंजन के कारण अलग दिखती है. बीएमडब्ल्यू आई8 की कीमत 2.62 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) थी और इसमें हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन लगा था, जो 228 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क पैदा करता था.
Mercedes-Benz S-Class
लिस्ट में अगली कार है मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, खासकर डब्ल्यू221 मॉडल. हालांकि अब बिक्री पर नहीं है, लेकिन मौजूदा पीढ़ी की मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास में 362 बीएचपी का पेट्रोल इंजन या 282 बीएचपी का डीज़ल इंजन लगा है. एस-क्लास की एक्स-शोरूम कीमत 1.76 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
Mercedez-Benz G63 AMG
रेंज रोवर की तरह, किसी भी लग्ज़री कार कलेक्शन में जी वैगन का होना जरूरी है और इस युवा जोड़े के पास मर्सिडीज-बेंज जी63 एएमजी है, जिसमें 4.0-लीटर वी8 इंजन लगा है, जो 577 बीएचपी की पावर और 850 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4 करोड़ रुपये है.
रेंज रोवर का होना तो जरूरी है और इस जोड़े के पास वोग है, जिसकी कीमत 2.38 करोड़ रुपये से शुरू होती है (एक्स-शोरूम). रेंज रोवर लग्ज़री के साथ-साथ हर तरह के रास्ते पर चलने की क्षमता भी देता है, जिससे यह सेलिब्रिटीज की पसंद बन गया है. रेंज रोवर में पेट्रोल, डीज़ल या हाइब्रिड इंजन का विकल्प मिलता है.
अनंत अंबानी के पास कितनी संपत्ति है?
अनंत अंबानी की नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास हजार करोड़ नहीं बल्कि लाख करोड़ की दौलत हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अनंत की टोटल नेटवर्थ 3,44,000 करोड़ रुपये जो लगभग 45 अरब डॉलर के बराबर है.