टोयोटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट के वेरिएंट्स और कीमत
टोयोटा ने कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट को कुल चार वेरिएंट्स में ग्लोबल मार्केट में पेश किया है, जिनमें स्पोर्ट प्लस, एचईवी प्रीमियम, एचईवी प्रीमियम लग्जरी और एचईवी जीआर स्पोर्ट शामिल हैं. थाईलैंड के एक्स-शोरूम में इसकी वेरिएंटवाइज कीमतें करीब 23.10 लाख रुपये, 25.30 लाख रुपये, 27.85 लाख रुपये और 29 लाख रुपये हैं. इसके टॉप-स्पेक की कीमत करीब 29 लाख रुपये तय की गई. हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसके भारत में लॉन्च किए जाने को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
टोयोटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट का इंजन
टोयोटा ने नॉन-हाइब्रिड कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट को 2जेडआर-एफबीई 1.8L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में उतारा गया है, जो 140 बीएचपी की अधिकतम पावर और 177 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, हाइब्रिड 2जेडआर-एफएक्सई 1.8L इंजन 98 बीएचपी की अधिकतम पावर और 142 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, इलेक्ट्रिक मोटर 72 बीएचपी की अधिकतम पावर और 163 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
टोयोटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट के फीचर्स
टोयोटा ने थाईलैंड में पेश की गई कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट में ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एचईवी प्रीमियम लक्जरी ट्रिम में 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है. वहीं, इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले भी दिया गया है.
Also Read: Tata Nexon EV Dark खरीदने का है प्लान तो सबसे पहले जानें दाम
टोयोटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट के सेफ्टी फीचर्स
सवारियों की सुरक्षा के लिए टोयोटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट दिया गया है. इसके अलावा, इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट, टीपीएमएस और 7-एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, यह लग्जरी एसयूवी कार सेलेस्टाइल ग्रे मेटैलिक, मेटल स्ट्रीम मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, एटीट्यूड ब्लैक मीका और सीमेंट ग्रे मेटैलिक कलर से लैस है.
Also Read: पेट्रोल से नहीं… बायोगैस से चलेगी Maruti Car, जानें कीमत