भारी डिमांड के बाद बंद होई गई थी ये Hybrid MPV कार, फिर से मचाएगी धमाल
Toyota की इस Hybrid MPV की डिमांड इतनी थी कि ये कंपनी के लिए सिरदर्द बन गई थी और दो साल पहले इसकी बुकिंग बंद कर दी गई थी, मगर एक बार फिर से इस Hybrid MPV की बुकिंग शुरू हुई है जिसका वेटिंग पेरियड 17 महीने है.
By Abhishek Anand | August 2, 2024 12:15 PM
Hybrid MPV: Toyota Innova HyCross के टॉप वेरिएंट्स की बुकिंग फिर से शुरू हो गई है. Innova HyCross की हाइब्रिड इंजन (Hybrid Engine) इसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण है जिसे लेकर इसे पसंद करने वाले ग्राहकों में खास उत्साह है. Toyota Innova HyCross की डिमांड इतनी ज्यादा हो गई थी कि, इसकी बुकिंग रोकनी पड़ी थी अब दो साल के बाद एक बार फिर से इसकी बुकिंग शुरू की गई है.
Toyota Innova HyCross: ZX और ZX(O) वेरिएंट्स में हाई-टेक हाइब्रिड तकनीक
अब बुकिंग के लिए उपलब्ध ZX और ZX(O) वेरिएंट्स में हाई-टेक हाइब्रिड तकनीक दी गई है. इनकी कीमत क्रमशः 30.30 लाख रुपये और 30.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये दोनों वेरिएंट्स स्टैंडर्ड पेट्रोल इनोवा हाइक्रॉस से ज्यादा महंगे हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 19.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस सेगमेंट में इनोवा हाइक्रॉस का मुकाबला मारुति सुजुकी इनविक्टो से है.
इन टॉप दो वेरिएंट्स को पाने के लिए ग्राहकों को अब 13 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है. यह टोयोटा की सबसे ज्यादा डिमांड वाली कार बन गई है. डिलीवरी का समय लोकेशन और डीलरशिप पर निर्भर करता है. पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी में कम समय लगता है.
Toyota Innova HyCross: 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज
इनोवा हाइक्रॉस के हाइब्रिड वर्जन में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का कॉम्बिनेशन है, जो कुल मिलाकर 184 हॉर्सपावर की पावर और 188 न्यूटन-मीटर का टॉर्क पैदा करता है. इसमें ई-सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है. टोयोटा का दावा है कि इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर है.
ZX और ZX(O) वेरिएंट्स में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड और ओटोमन सीट्स, लेदर अपहोल्स्ट्री, पावर्ड टेलगेट, एलईडी लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट, एयर प्यूरीफायर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं.