Xiaomi ने पेश किया Poco M3 का सबसे सस्ता मॉडल, कम दाम में मिलेंगी ढेराें खूबियां
Cheaper Affordable Smartphone: Xiaomi की सब-ब्रांड Poco ने भारत में Poco M3 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. नया Poco M3 स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आया है. पोको फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रॉसेसर और 18 वॉट चार्जिंग क्षमता से लैस है. यह फोन Realme 7i, Samsung Galaxy M11 को टक्कर देगा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2021 8:14 AM
Xiaomi की सब-ब्रांड Poco ने भारत में Poco M3 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. नया Poco M3 स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आया है. पोको एम3 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच मौजूद है. पोको फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रॉसेसर और 18 वॉट चार्जिंग क्षमता से लैस है. यह फोन मार्केट में मौजूद Realme 7i और Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन को टक्कर देगा. Poco M3 के नये वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.
Poco M3 की कीमत
पोको एम3 के नये वेरिएंट (4GB + 64GB) की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है. इसके साथ ही कंपनी ने 6GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल्स की कीमत भी 500 रुपये बढ़ाई है. अब इनकी कीमत क्रमश: 11,499 रुपये और 12,499 रुपये हो गई है. यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शंस- पोको येलो, पावर ब्लैक और कूल ब्लू में मिलेगा.