फेस्टिव सीजन में बढ़ी मर्सिडीज की कारों की मांग, सप्लाई चेन में दिक्कत के बावजूद आपूर्ति का दावा

Mercedes मर्सिडीज बेंज इंडिया ने बुधवार को कहा कि फेस्टिवल सीजन की मांग के बीच इसे सप्लाई चेन की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वह ग्राहकों को अधिक से अधिक कारों की आपूर्ति करने की कोशिश कर रही है.

By Abhishek Anand | October 11, 2023 8:31 PM
an image

Mercedesमर्सिडीज बेंज इंडिया ने बुधवार को कहा कि फेस्टिवल सीजन की मांग के बीच इसे सप्लाई चेन की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वह ग्राहकों को अधिक से अधिक कारों की आपूर्ति करने की कोशिश कर रही है.

कंपनी ने कहा कि इस साल सितंबर तक उसने 12,768 कारें बेची हैं, जो पिछले साल की समान अवधि के आंकड़े से 11 प्रतिशत ज्यादा है.

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने यहां कहा, “हमने सोचा कि सबसे खराब स्थिति को हम छोड़ आए हैं लेकिन सप्लाई चेन की चुनौतियां जारी हैं. अब भी कुछ पार्ट्स का संकट बना हुआ है.’’

उन्होंने कहा कि इन जोखिमों से कंपनी के स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) खंड में जीएलए, जीएलसी और जीएलएस ज्यादा प्रभावित हो रही हैं. उन्होंने कहा, “कलपुर्जों और उपकरणों की आपूर्ति के मामले में अब भी चुनौतियां आ रही हैं. इस कारण मांग को पूरा करना मुश्किल हो रहा है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version