Tata Tiago vs MG Comet Viral Ad-War: ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर (MG Motor) ने हाल ही में अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Affordable Electric Car) एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) को लॉन्च किया है. भारतीय बाजार में इस 4 सीटर कार का सीधा मुकाबला टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) से होना है. कीमत और फीचर्स के मामले में कॉमेट ही टियागो के आसपास टिकती है. और एमजी कॉमेट के लॉन्च से पहले तक टाटा टियागो ही भारत की सबसे सस्ती सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. अब टाटा की टियागो ईवी का बेस मॉडल एमजी कॉमेट ईवी से 71 हजार रुपये सस्ता है. ऐसे में सोशल मीडिया में ऐसे खबरें आ रही हैं कि टाटा मोटर्स ने कॉमेट की लॉन्चिंग पर एमजी मोटर की खिंचाई की है.
संबंधित खबर
और खबरें