भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय ‘इन सीरीज’ का मोबाइल जल्द ही बाजार में उतार सकती है. मालूम हो कि कंपनी ने हाल ही में माइक्रोमैक्स इन 2बी स्मार्टफोन बाजार में पेश किया था.
माइक्रोमैक्स के नये मोबाइल का नाम ‘माइक्रोमैक्स इन नोट 1 प्रो’ बताया जा रहा है. गीकबेंच लिस्टिंग से फोन के फीचर्स के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल का मॉडल नंबर ई7748 होगा.
जानकारी के मुताबिक, माइक्रोमैक्स के इन सीरीज का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें ऑक्टा-कोर मीडिया टेक एमटी6785 प्रोसेसर दिया गया है. मालूम हो कि यह हेलियो जी90 प्रोसेसर ही है.
माइक्रोमैक्स का नया मोबाइल चार जीबी रैम के साथ आयेगा. हालांकि, मोबाइल के डिस्प्ले, कैमरा सेटअप, बैटरी पावर समेत अन्य जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है. मालूम हो कि मोबाइल को पिछले साल दिसंबर में ही बीआईएस से प्रमाणित किया गया था, लेकिन अभी तक इसे लॉन्च नहीं किया गया है.
माइक्रोमैक्स के इस मोबाइल ने सिंगल कोर और मल्टी कोर टेस्ट में क्रमश: 519 और 1673 प्वाइंट्स स्कोर किया है. इसके अलावा अभी तक कोई जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गयी है. प्राप्त जानकारी गीकबेंच लिस्टिंग पर आधारित है.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है