Meesho ने एक दिन के सेल में पाये 53.5 लाख ऑर्डर

Meesho ने बताया कि पिछले साल ऐसी ही एक सेल के मुकाबले इस बार ऑर्डर में पांच गुना बढ़ोतरी हुई है.

By Agency | June 11, 2022 5:20 PM
an image

Meesho Online Sale: सॉफ्टबैंक और मेटा के समर्थन वाली ई-कॉमर्स स्टार्टअप मीशो ने अपने एक दिवसीय बिक्री कार्यक्रम में 53.5 लाख ऑर्डर हासिल किये. कंपनी ने बताया कि पिछले साल ऐसी ही एक सेल के मुकाबले इस बार ऑर्डर में पांच गुना बढ़ोतरी हुई है.

मीशो ने पिछले साल छह जून को आयोजित ‘महा इंडियन सेविंग सेल’ में 10 लाख ऑर्डर हासिल किये थे. कंपनी ने कहा, छह जून 2021 को 10 लाख ऑर्डर के मुकाबले पांच जून 2022 को सेल में 53.5 लाख ऑर्डर मिले. मौजूदा आर्थिक स्थितियों के बावजूद ई-कॉमर्स मंच ने शानदार वृद्धि दर्ज की. हाल की बिक्री में लगभग एक लाख विक्रेता शामिल हुए.

Also Read: TATA NEU सुपर ऐप पर दूसरी कंपनियों के भी ब्रांड होंगे उपलब्ध, टाटा के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने कही यह बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version