Sergey Brin को बताया अपना दोस्त
Elon Musk और Nicole Shanahan के बीच लगातार आ रही अफेयर्स की खबरों को उन्होंने पूरी तरह से बकवास बताया। आगे उन्होंने Google के को-फाउंडर Sergey Brin के बारे में बताते हुए कहा कि- “Sergey मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं और कल रात एक ही पार्टी में साथ भी थे”. उन्होंने अपने और Nicole के बीच अफेयर्स की खबरों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि- बीते तीन सालों में मेरी मुलाकात Nicole से 2 ही बार हुई है और हम दोनों के बीच वैसा कोई भी रिश्ता नहीं है. ये सभी जानकारी उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से दी है
Also Read: Elon Mask Affair: Google के को-फाउंडर Sergey Brin की पत्नी से भी रहे हैं Elon Musk के रिश्ते !
September 2021 के बाद से अफेयर का दावा
रिपोर्ट्स की मानें तो Elon और Nicole की बीच अफेयर की शुरुआत, सितम्बर 2021 में उनके और उनकी पार्टनर Grimes के ब्रेकअप के बाद शुरू हुई है. लेकिन, Elon ने इन सभी बातों का खंडन करते हुए अपने बचाव में कहा कि- ” मैनें सालों से किसी के भी साथ सम्बन्ध नहीं बनाए हैं और आगे अपनी बातों को साबित करने के लिए उन्होंने अपनी और Sergey की एक तस्वीर भी पेश की. इस तस्वीर को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि Sergey मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं और यह तस्वीर हाल ही में खींची गयी है.”