Elon Musk Relaunches Twitter Blue: बीते दिनों ट्विटर और एलन मस्क काफी चर्चे में रहे है. चर्चा का सिलसिला तब शुरू हुआ जब उन्होंने Twitter को खरीदा और कंपनी में काम कर रहे टॉप लेवल मैनेजमेंट को काम से निकालना शुरू किया. केवल यही नहीं Twitter अधिग्रहण के बाद Elon Musk ने प्लैटफॉर्म पर ब्लू सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की लेकिन कुछ ही समय बाद कुछ दिक्कतों की वजह से इसे बंद करना पड़ा. Twitter Blue सर्विस बंद होने के बाद कंपनी ने इसमें कई तरह के बदलाव किये और अब इसे दोबारा यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया. अगर आप Twitter यूजर हैं और iPhone से Twitter एक्सेस करते हैं तो बता दें Twitter पर ब्लू टिक सुब्स्क्रिप्शन के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें