Twitter पर जल्द आ रहा है WhatsApp वाला यह फीचर, Elon Musk ने किया ऐलान

Elon Musk Twitter New Feature - एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ट्विटर पर जल्द ही कॉल और मैसेजिंग फीचर जोड़ा जाएगा, जिसकी मदद से यूजर्स को बिना नंबर के दुनिया में कहीं भी बात करने की सहूलियत मिल सकेगी.

By Rajeev Kumar | June 12, 2023 9:48 AM
feature

Elon Musk Twitter New Feature: एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है, तब से वह यूजर्स की सुविधाओं का पूरा ख्याल रख रहे हैं. यह बात अलग है कि उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म की बागडोर अपने हाथों में लेते ही एलन मस्क ने ट्विटर के यूजर्स से फीस लेनी शुरू कर दी. बहरहाल, एक बार फिर मस्क के एक ट्वीट ने लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. एलन मस्क ने दरअसल ट्वीट कर जानकारी दी है कि ट्विटर पर जल्द ही कॉल और मैसेजिंग फीचर जोड़ा जाएगा, जिसकी मदद से यूजर्स को बिना नंबर के दुनिया में कहीं भी बात करने की सहूलियत मिल सकेगी.

जल्द आ रहा यह फीचर

ट्विटर पर कॉलिंग फीचर आने के बाद यह व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम को कड़ी टक्कर देगा, क्योंकि ये फीचर्स इन प्लैटफॉर्म्स पर पहले से मौजूद हैं. एलन मस्क ने अपने ट्वीट में बताया है कि इस फीचर को जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले यह भी जानकारी दी गई थी की कंपनी क्लीनिंग प्रॉसेस शुरू करेगी, यानी सालों से इनएक्टिव ट्विटर अकाउंट्स को रिमूव का देगी. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका अकाउंट बना रहे, तो आपको ट्विटर पर एक्टिव रहना होगा. इसके साथ ही, महीने में कम से कम एक बार अपने अकाउंट में लॉग-इन करना जरूरी होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version