विज्ञापनों के बदले मिलेगा पैसा
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर यानी X ने अपने ऐड रेवेन्यू प्रोग्राम को भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में शुरू कर दिया है. अरबपति एलन मस्क ने पिछले ही महीने घोषणा की थी कि कंपनी क्रिएटर्स को उनके रिप्लाई में दिये गए विज्ञापनों के बदले उन्हें भुगतान करेगी. भारत में क्रिएटर्स इस प्रोग्राम के तहत वर्तमान में स्ट्राइप अकाउंट के जरिये पैसा पा सकेंगे. इसके अलावा, कंपनी ने क्रिएटर्स को भुगतान पाने के दूसरे विकल्प भी जल्द ही उपलब्ध कराने की भी बात कही है.
एक्स ऐड रेवेन्यू प्रोग्राम की कुछ शर्तें भी हैं
एलन मस्क ने पिछले महीने जब ऐड रेवेन्यू प्रोग्राम की घोषणा की, तब उन्होंने कुछ शर्तें भी रखी थीं. इनके अनुसार, ऐड रेवेन्यू प्रोग्राम के तहत केवल वेरिफाइड क्रिएटर्स को ही भुगतान किया जाएगा और यह भुगतान तभी किया जाएगा, जब किसी वेरिफाइड अकाउंट पर विज्ञापन चलेगा. इसके साथ ही शर्त यह भी है कि ट्विटर ब्लू की सदस्यता लेने वाले ऐसे यूजर्स ही इस स्कीम के तहत पैसा कमा सकेंगे, जो पिछले 3 महीने से हर महीने 50 लाख से अधिक ट्वीट इंप्रेशन हासिल कर रहे हों.
कितने फॉलोअर्स होने जरूरी?
एक्स ने ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट करते हुए बताया कि दुनियाभर के क्रिएटर्स अब साइन अप कर सकते हैं और ट्विटर पर कमाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए सेटिंग में मॉनेटाइजेशन पर टैप करें. हालांकि, इसके जरिये वही क्रिएटर्स पैसा कमा पाएंगे, जिनके अकाउंट में कम से कम 500 फॉलोअर्स हों. वहीं अकाउंट वेरिफाइड होने के साथ ही पिछले 30 दिन से एक्टिव हो.
X से पैसे कमाने के लिए एलिजिबिलिटी क्या है?
सबसे पहले आपको X ब्लू या वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन की मेंबरशिप लेनी है
पिछले 3 महीनों में आपकी हर पोस्ट पर कम से कम 5 मिलियन इंप्रेशन मिले हों
क्रिएटर मॉनेटाइजेशन स्टैंडर्ड्स के लिए ह्यूमन रिव्यू पास करनी है.
X मॉनेटाइजेशन प्रोग्राम कंटेंट क्रिएटर्स के लिए कैसे करेगा काम?
एलन मस्क ने अपने पुराने पोस्ट में बताया है कि अपने फॉलोअर्स को लॉन्गफॉर्म टेक्स्ट से लेकर घंटों लंबे वीडियो तक किसी भी मैटेरियल का सब्सक्रिप्शन ऑफर करने के लिए अप्लाई करें. सेटिंग्स में बस मॉनेटाइजेशन पर टैप करना है. अगले 12 महीनों तक मॉनेटाइजेशन से की गई कमाई का कोई भी हिस्सा ‘एक्स’ नहीं लेगा. वहीं, एंड्रॉयड और iOS 30 प्रतिशत फीस वसूलते हैं. यह चार्ज क्रिएटर की इनकम से डिडक्ट हो जाता है. वेब पर चार्ज लगभग 8 प्रतिशत है. पहले साल के बाद, iOS और एंड्रॉयड फीस 15% तक कम हो जाएगी. इसके साथ ही, वॉल्यूम के आधार पर ट्विटर उसके ऊपर एक छोटी फीस जोड़ेगा. इसके अलावा, ट्विटर कंटेंट क्रिएटर्स के काम को प्रमोट करने में भी उनकी मदद करेगा.