Excitel Broadband Recharge Plans
Excitel ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में 4 नये ब्रॉडबैंड रिचार्ज प्लान्स को जोड़ा है. इनमें आपको सबसे कम 3 महीनों के लिए और सबसे ज्यादा साल भर के लिए रिचार्ज ऑप्शंस मुहैया कराये गए हैं. अब अगर विस्तार से इन रिचार्ज प्लान्स पर नजर डालें तो 3 महीने के लिए आपको प्रतिमाह के हिसाब से 833 रुपये, 6 महीने के लिए प्रतिमाह के हिसाब से 699 रुपये, 9 महीनों के लिए प्रतिमाह के हिसाब से 659 रुपये और 12 महीनों के लिए प्रतिमाह के हिसाब से 599 रुपये चुकाने पड़ेंगे. आप अपने सहूलियत और बजट के हिसाब से कोई सा भी रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं.
Excitel Broadband Installation में कितना होगा खर्च?
कंपनी ने अपने इस सर्विस की जानकारी देते हुए बताया कि- हम ग्राहकों से इस ब्रॉडबैंड को इंस्टॉल करने के लिए किसी भी तरह की कोई भी चार्ज नहीं लेंगे. कनेक्शन बिलकुल ही फ्री है लेकिन, ग्राहकों को हमारे तरफ से एक ONU डिवाइस दिया जाएगा और जिसके लिए उन्हें 2,000 रुपये की सिक्योरिटी अमाउंट डिपॉजिट करवानी होगी. कंपनी ने आगे बताते हुए कहा की अगर इस डिवाइस में किसी भी तरह की खराबी आती है तो हम इस समास्या को 5 दिनों के अंदर ठीक करके देंगे. जानकारी के लिए बता दें अगर आप OTT प्लैटफॉर्म्स पर काफी समय बिताते हैं तो इसके बेसिक प्लान में किसी भी तरह का OTT सपोर्ट नहीं दिया जाएगा. यूजर्स अपने जरुरत के हिसाब से OTT प्लैटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.