Facebook Messenger Screen Sharing: फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर समय समय पर नये अपग्रेड्स लाता रहता है और इस बार मैसेंजर ऐप में बड़ा बदलाव किया गया है. कंपनी मैसेंजर में ‘स्क्रीन शेयरिंग’ का फीचर लेकर आयी है.
कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया था कि एंड्रॉयड और iOS यूजर्स स्क्रीन शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर रोलआउट हो चुके हैं. अब तक यह फीचर केवल मैसेंजर वेब पर मिलता था, लेकिन अब इसे ऐप पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फोन की स्क्रीन भी ऐप के जरिए शेयर कर सकेंगे.
मैसेंजर ऐप पर नया फीचर वन-टू-वन वीडियो कॉल के अलावा 8 यूजर्स तक की ग्रुप कॉल में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके लिए यूजर्स को मैसेंजर ओपन करके वीडियो कॉल करना होगा. कॉल कनेक्ट होने पर स्क्रीन के बॉटम टैब में ‘शेयर योर स्क्रीन’ ऑप्शन मिल जाएगा. इसपर टैप करने के बाद दूसरा यूजर आपकी फोन स्क्रीन अपने डिवाइस पर देख पाएगा.
Also Read: Facebook, Whatsapp, Instagram के मर्जर का प्लान, बनेगा सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
बता दें कि व्हाट्सऐप (WhatsApp) और फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) के इंटीग्रेशन पर काम कर रहा है. इसके रोलआउट होने के बाद इन दोनों ही मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर चैट की सुविधा होगी.
Posted By – Rajeev Kumar
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है