Reliance Jio Facebook Deal: सोशल मीडिया की दिग्गज अमेरिकी कंपनी फेसबुक ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है. यह सौदा 43,574 करोड़ रुपये (5.7 अरब डॉलर) का है. इस डील से जहां फेसबुक को तेजी से बढ़ते मार्केट में अपनी मजबूती बनाने में मदद मिलेगी. वहीं, भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस को अपना कर्ज कम करने में मदद मिलेगी.
यह भारतीय टेक सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा एफडीआई यानी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है. इसके बाद मुकेश अंबानी और फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग ने डील को भारत के लिए फायदेमंद बताया है, लेकिन खबर यह है कि दोनों कंपनियों की आगे की जो प्लानिंग है, उससे देश के हर नागरिक को फायदा होगा. आइए जानें-
एक-दूसरे के प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल
मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें, तो यह डील जियो और फेसबुक के बीच नहीं, बल्कि दोनों कंपनियों के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के बीच है. इसका मतलब यह हुआ कि अब रिलायंस और फेसबुक एक-दूसरे के प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर पायेंगे.
बदलेगा शॉपिंग का अंदाज
बताया जाता है कि आनेवाले समय में रिलायंस समूह से जुड़ी कंपनियां जैसे जियो मार्ट और रिलायंस रिटेल, व्हाट्सऐप के जरिये बिजनेस करेंगी. देश के हर छोटे किराना व्यापारी को इस प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा. यहीं ऑर्डर लिया जाएगा, पेमेंट होगा और जरूरी चीजों की होम डिलीवरी की जाएगी. इस तरह आने वाले समय में इस डील का फायदा हर भारत के हर नागरिक को होगा.
डिजिटल इकॉनोमी को बढ़ावा
फेसबुक और रिलायंस की इस डील के बाद मार्क जुकरबर्ग की ओर से भी कहा गया है कि Jio और Facebook मिलकर डिजिटल इकॉनोमी को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेंगे. इससे भारत में लोगों को बिजनेस ऑपरेट करने में मदद मिलेगी.
सेवाओं का विस्तार
इस डील के बाद मुकेश अंबानी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि आगे अन्य सेवाओं को भी इस प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा. इसमें हेल्थ और एजुकेशन मुख्य रूप से शामिल होंगे. मुकेश अंबानी ने बताया कि किसानों, छात्रों, टीचर्स, महिलाओं, छोटे उद्यमियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा.