भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़ी है. आज के समय में स्मार्टफोन और इंटरनेट हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गये हैं. इंटरनेट यूजर्स को आकर्षित करने के लिए टेलीकॉम कंपनियां कई तरह के ऑफर्स लेकर आती है. अक्सर हमारे स्मार्टफोन पर फ्री इंटरनेट और रिचार्ज के मैसेज आते हैं. लेकिन कई बार ऐसे मैसेज पर भरोसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है. ये ऑफर्स आपको बहुत आकर्षित कर सकते हैं लेकिन आपको सतर्क रहने की जरुरत है.
पीआईबी वीडियो शेयर किया यूजर्स को सावधान
इन वायरल मैसेज की सच्चाई का पता लगाने के लिए पीआईबी ने ट्वीट किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है,’ हम जानते हैं कि ‘मुफ्त इंटरनेट डेटा ऑफ़र’ आकर्षक हो सकते हैं लेकिन कभी-कभी चीजें सच होने के लिए बहुत अच्छी होती हैं. इस #PIBFactCheck के साथ, आइए कुछ महत्वपूर्ण सुझावों पर एक नज़र डालते हैं जो आपको ऑनलाइन रिचार्ज धोखाधड़ी से दूर रहने में मदद करेंगे!’ इस वीडियो में टिप्स दिये गये हैं कि आप ऐसे फर्जी मैसेज से कैसे बच सकते हैं?
इन जरूरी टिप्स पर गौर करें
Also Read: केंद्र सरकार ने देश की छवि बिगाड़ने वाले 8 यूट्यूब चैनलों को किया बैन
फर्जी मैसेज से रहें सावधान
गौरतलब है कि बढ़ते इंटरनेट के इस्तेमाल की वजह से साइबर क्राइम में काफी बढ़ोतरी है. आप पीआईबी के इस वीडियो के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आपको ऐसे फर्जी मैसेज से कैसे बच सकते हैं. अक्सर आपके मोबाइल पर ऐसे मैसेज आते हैं जिसमें दावा किया जाता है कि आप कैश प्राइज जीत गये है या आपको कोई गिफ्ट भेजा जायेगा जिसके लिए आपकी डिटेल्स चाहिए. ऐसे फर्जी मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है.