सप्लाई वाटर से गाड़ी धोने पर लगेगा 5,000 रुपये का जुर्माना, काट दिया जाएगा वाटर कनेक्शन
अगर कोई व्यक्ति इस अपराध को दोहराता हुआ पाया जाता है, तो एमसीजी ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है, जिसमें उनके घरों में सप्लाई वाटर कनेक्शन काट देना भी शामिल है. जुर्माने के साथ ही पानी की आपूर्ति फिर से शुरू करवाने के लिए अतिरिक्त 1,000 रुपये का शुल्क भी लगेगा.
By Abhishek Anand | May 27, 2024 4:58 PM
Supply Water: गुड़गांव में अब घर पर सप्लाई वाटर से गाड़ी धोने पर भारी जुर्माना लग सकता है. गुड़गांव नगर निगम (एमसीजी) ने सुबह 5 बजे से सुबह 9 बजे के बीच पानी की आपूर्ति के दौरान उस पानी से अपने वाहन को धोते हुए पाए जाने वाले लोगों पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की है.
इसके साथ ही, अगर कोई व्यक्ति इस अपराध को दोहराता हुआ पाया जाता है, तो एमसीजी ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है, जिसमें उनके घरों में सप्लाई वाटर कनेक्शन काट देना भी शामिल है. जुर्माने के साथ ही पानी की आपूर्ति फिर से शुरू करवाने के लिए अतिरिक्त 1,000 रुपये का शुल्क भी लगेगा.
यह सख्त कदम गुरुग्राम के पानी की कमी की समस्या को दूर करने के लिए उठाया गया है. घर पर गाड़ी धोना, खासकर नल से बहते पानी की पाइप से धोना, पानी की बर्बादी का एक बड़ा कारण है. साथ ही, गाड़ी धोने से निकलने वाला साबुन का पानी जमीन में रिसकर भूजल संसाधनों को दूषित कर सकता है. यह नालियों को भी ब्लॉक सकता है, जिससे अस्वच्छ स्थितियां पैदा हो सकती हैं.