Amazon और Flipkart ने फेस्टिव सेल में बेच डाले 1.5 करोड़ स्मार्टफोन
Flipkart, Amazon, Festival Sale : त्योहारी सेल के दौरान ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन के देशभर में 1.5 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री करने का अनुमान है. बाजार के आंकड़े जुटाने वाली कंपनी टेकआर्क ने अपनी एक रपट में यह बात कही.
By Agency | October 22, 2020 11:19 PM
Flipkart, Amazon, Festival Sale : त्योहारी सेल के दौरान ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन के देशभर में 1.5 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री करने का अनुमान है. बाजार के आंकड़े जुटाने वाली कंपनी टेकआर्क ने अपनी एक रपट में यह बात कही.
रपट के मुताबिक यह अक्टूबर-दिसंबर में होने वाली अनुमानित बिक्री के 36 प्रतिशत से अधिक है. उल्लेखनीय है कि फ्लिपकार्ट ने अपनी सालाना त्योहारी सेल 16 से 21 अक्टूबर तक आयोजित की. जबकि अमेजन की सेल 17 अक्टूबर से लगभग एक महीने तक चलने वाली है.
टेकआर्क की रपट में 2020 में देश में कुल 12.8 करोड़ स्मार्टफोन बिकने का अनुमान है. इसमें अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल 4.1 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की उम्मीद है. कंपनी के संस्थापक और मुख्य विश्लेषक फैसल कवूसा ने कहा कि कोविड-19 ने हम सभी को नये तरीके से कारोबार करना सिखाया है.
पूरी तरह से ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनियां मांग और आपूर्ति को एकीकृत करने की कोशिश कर रही हैं. यहां तक कि छोटे शहरों और कस्बों में भी एक ही दिन में डिलीवरी की पेशकश कर रही हैं.