Ola Scooter Accident: 35 किमी प्रतिघंटा की स्पीड में टूटा Ola S1 का फ्रंट सस्पेंशन, महिला चालक ICU में भर्ती
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी एक और घटना सामने आयी है. इस घटना में चालक महिला को कई गंभीर चोटें आयी है. महिला को फिलहाल आईसीयू में भर्ती कराया गया है. यह हादसा स्कूटर के फ्रंट सस्पेंशन के टूट जाने की वजह से हुआ है.
By Vyshnav Chandran | January 25, 2023 11:04 AM
Ola S1 Accident: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है. लोग पेट्रोल पर चलने वाली बाइक्स को छोड़ बैटरी पर चलने वाले बाइक्स और स्कूटर्स के तरफ अपना रुख मोड़ रहे हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जितनी तेजी से प्रसिद्ध हो रहे हैं उतनी ही तेजी से इनके एक्सीडेंट से जुड़ी खबरें भी सामने आ रही है. हाल ही में एक ऐसी ही घटना सामने आयी है. इस घटना में Ola S1 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और चालक महिला की भी हालत गंभीर है. घायल महिला को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
महिला चालाक घायल
यह हादसा जब हुआ तब स्कूटर की स्पीड महज 35 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. चलते-चलते अचानक से स्कूटर का फ्रंट सस्पेंशन टूट गया जिस वजह से स्कूटर चालक महिला को कई गंभीर चोटें भी आयी. इस एक्सीडेंट से जुड़ा एक ट्वीट भी सामने आया है. यह ट्वीट समकित परमार ने किया है. समकित परमार की पत्नी इस घटना में घायल हुई हैं. समकित ने घटना के बारे में बताते हुए अपने ट्वीट में बताया कि उनकी पत्नी लगभग 35 किमी प्रति घंटे की गति से अपने Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी कर रही थी, तभी फ्रंट सस्पेंशन टूट गया, जिसके परिणामस्वरूप यह हादसा हुआ.
Ola S1 के सस्पेंशन टूटने की वजह से महिला बुरी तरह से घायल हो गयी हैं. उनके चेहरे और सर पर गंभीर चोटें आयी है. फिलहाल इस बात का पता नहीं चला है कि घटना के समय महिला ने हेलमेट पहना था या नहीं. बता दें महिला इस समय अस्पताल में हैं और उन्हें आईसीयू में रखा गया है.