PHOTO: बंपर माइलेज देने वाली ये हैं हाईब्रिड कारें, मारुति की ग्रांड विटारा और टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस टॉप पर

होंडा सिटी हाइब्रिड 1.5-लीटर मजबूत-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग करती है, जो 126 एचपी की अधिकतम पावर और 253 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, मारुति सुजुकी इनविक्टो और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में समान 2.0-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया गया है.

By KumarVishwat Sen | October 20, 2023 12:35 PM
feature

नई दिल्ली : भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कार बनाने वाली कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर जोर दे रही हैं. वहीं, अधिक माइलेज देने वाली हाईब्रिड कारों का भी निर्माण कर रही है. भारतीय बाजार में हाइब्रिड कारों को अब पेट्रोल और डीजल कारों के अच्छे विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. आइए भारत में बिकने वाली कुछ ईंधन-कुशल हाइब्रिड कारों पर एक नजर डालते हैं.

1.5-लीटर मजबूत-हाइब्रिड इंजन द्वारा संचालित मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक लीटर ईंधन पर करीब 27.93 किलोमीटर की माइलेज देने का दावा करती है.

वहीं, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा की तरह ही हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल करती है, जो एक लीटर पेट्रोल पर करीब 27.93 किलोमीटर की माइलेज देती है.

होंडा सिटी हाइब्रिड 1.5-लीटर मजबूत-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग करती है, जो 126 एचपी की अधिकतम पावर और 253 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह हाइब्रिड कार 27.13 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है.

मारुति सुजुकी इनविक्टो और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में समान 2.0-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 184 एचपी की अधिकतम पावर जेनरेट करता है. दोनों हाइब्रिड कारों का दावा 23.24 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने का है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version