Garena Free Fire Redeem Codes: 17 अगस्त 2022 के लिए यह रहे गरेना फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स
इन-गेम बेनिफिट्स अक्सर महंगे होते हैं और उन्हें खरीदना सभी के बस में नहीं होता है. ऐसे समय में आप रिवॉर्ड कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन रिडीम कोड की मदद से आप बिना किसी अतिरिक्त कीमत के वेपन्स, आउटफिट्स आदि जैसे पुरस्कार प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2022 2:31 PM
Garena Free Fire Max Redeem Codes: बीते कुछ समय में दुनियाभर में ऑनलाइन गेम्स का प्रचलन काफी बढ़ गया है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग ऑनलाइन गेमिंग का लुफ्त उठा रहे हैं. ऑनलाइन गेमिंग की बात हो और गेरेना फ्री फायर की बात न हो ऐसा नहीं हो सकता. गरेना फ्री फायर मैक्स एक मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है, यह प्लेयर्स को डायमंड्स, पालतू जानवर और बहुत सारे इन-गेम आइटम्स का एक बड़ा जखीरा ऑफर करता है. अक्सर इन गेम आइटम्स महंगे कीमत पर बेचे जाते हैं और हर किसी के बस में नहीं होता इनका सब्सक्रिप्शन खरीदना. ऐसे में आप इस गेम के रिवॉर्ड कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन रिडीम कोड का उपयोग बिना किसी कीमत के वेपन्स, कपड़े आदि जैसे पुरस्कार प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है.
फिलहाल यह गेम भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है. लेकिन, फिर भी अगर आप इस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे Garena Free Fire Max के आधिकारिक साइट से डाउनलोड कर सकते हैं. दोनों एक ही सर्वर शेयर करते हैं और इसकी मदद से प्लेयर रिडीम कोड का दावा करने के लिए अपने पुराने अकाउंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
ऐसे रिडीम करें कोड्स
सबसे पहले अपने ब्राउजर पर reward.ff.garena.com ओपन कर लें
Facebook, Twitter, Google इत्यादि आईडी का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट में लॉग-इन करें
दिए गए रिडीम कोड्स में से किसी भी एक कोड को कॉपी करके टेक्स्ट बॉक्स पर पेस्ट कर दें.
दिए गए कोड की पुष्टि कर उसे सबमिट कर दें
कोड्स को सबमिट करने के 24 घंटों के अंदर सभी गिफ्ट्स आपके अकाउंट में दिखाई देने लगेंगे.
ये रहे 17 अगस्त के रिडीम कोड्स
FF7MJ31CXKRG
PJNF5CQBAJLK
F7AC2YXE6RF2
PJNF5CQBAJLK
FEICJGW9NKYT
67IBBMSL7AK8G
KEYVGQC3CT8Q
FVRTNJ45IT8U
F4BHK6LYOU9I
FHLOYFDHE34G
F767T1BE456Y
FJ89VFS4TY23
FR5GYF3DGE6B
रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने पर मिलेंगे ये गिफ्ट्स
गेरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) में आप इन रिडीम कोड का इस्तेमाल करके प्लेयर्स रिवोल्ट अकादमी वेपन लूट क्रेट, रेबेल वेपन लूट क्रेट, डायमंड वाउचर, फायर हेड हंटिंग पैराशूट और बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं. इनाम कोड केवल पहले 500 यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होंगे. तो जल्दी करें और इन कोड्स को रिडीम करें.