Gmail Down:…तो क्या कोरोना वायरस ने दुनियाभर में ठप करा दी जीमेल की सर्विस!

Gmail Down Global Outage Google : गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल के यूजर्स ने मेल रिसीव करने या सेंड करने में दिक्कत आने की शिकायत की है. जीमेल डाउन होने की इस समस्या से भारत में समेत दुनिया भर में कई यूजर्स को दो-चार होना पड़ा.

By Rajeev Kumar | April 9, 2020 11:57 AM
an image

Gmail Down Global Outage Google : गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल के यूजर्स ने मेल रिसीव करने या सेंड करने में दिक्कत आने की शिकायत की है. जीमेल डाउन होने की इस समस्या से भारत में समेत दुनिया भर में कई यूजर्स को दो-चार होना पड़ा.

Also Read: Gmail यूजर्स के लिए आया Multiple Signature Feature, जानें क्या है खास

ट्विटर पर यूजर्स द्वारा शिकायत की गई कि उन्हें मेल रिसीव करने और सेंड करने में परेशानी हो रही है. यूजर्स की शिकायत के बाद कंपनी ने भी जल्द से जल्द इस समस्या को ठीक करने की बात कही.

इस बारे में कंपनी ने खुद ट्विटर पर यह कन्फर्म किया है कुछ यूजर्स के लिए जीमेल डाउन है. कंपनी ने कहा कि इस समय जीमेल पर एक्टिव यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है. इसी वजह से सर्विस डाउन हो गई है.

बताते चलें कि भारत सहित लगभग पूरी दुनिया में लॉकडाउन के चलते लोग घरों में बैठे हैं और ऐसे में इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. इसी वजह से इंटरनेट पर साइट से ट्रैफिक बढ़ने से भी जीमेल डाउन हो सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version