Doodle For Google 2022 आर्टवर्क प्रतियोगिता के विजेता बने श्लोक मुखर्जी, यहां देखें उनकी कला

Google ने कुछ ही दिनों पहले अपने प्लैटफॉर्म पर Doodle for Google 2022 आर्टवर्क प्रतियोगिता की घोषणा की थी. इस प्रतियोगिता में कक्षा एक से लेकर 10 तक के छात्रों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता के विजेता कोलकाता के श्लोक मुखर्जी बने.

By Vyshnav Chandran | November 14, 2022 8:25 AM
an image

Google Doodle Today: गूगल ने आज प्लैटफॉर्म पर डूडल बनाकर डूडल फॉर गूगल 2022 आर्टवर्क प्रतियोगिता की घोषणा की. दरअसल कुछ ही समय पहले गूगल ने इस प्रतियोगिता की घोषणा की थी. इसमें मुख्य तौर पर छात्रों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता की समय सीमा खत्म होने के बाद कंपनी ने आज 14 नवंबर को इस प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा की. इस प्रतियोगिता का थीम कंपनी ने “अगले 25 सालों में भारत” रखा था. इस प्रतियोगिता के विजेता कोलकाता के श्लोक मुखर्जी बने.

कोलकाता के श्लोक मुखर्जी बने विजेता

गूगल के तरफ से शुरू किये गए इस प्रतियोगिता के विजेता कोलकाता के रहने वाले श्लोक मुखर्जी बने. विजेता की घोषणा गूगल ने प्लैटफॉर्म पर डूडल बनाकर दिया. गूगल ने श्लोक के आर्टवर्क को डूडल बनाकर दुनिया के सामने पेश किया. इस प्रतियोगिता का थीम ‘अगले 25 वर्षों में भारत’ कैसा होगा रखा गया था. श्लोक मुखर्जी ने अपनी तस्वीर में अगले 25 सालों में भारत किस तरह से वैज्ञानिक मानवता की बेहतरी के लिए ईको फ्रेंडली रोबोटिक्स को विकसित करेगा इसे दर्शाया है. इस तस्वीर में श्लोक ने यह भी दिखाया है कि आने वाले समय में भारत नियमित रूप से अंतरिक्ष की यात्रा करेगा. केवल यही नहीं तस्वीर इ यह भी पता चलता है कि आने वाले सालों में भारत आयुर्वेद के क्षेत्र में भी काफी आगे बढ़ चुका होगा.

1,00,000 छात्रों ने लिया हिस्सा

Google के तरफ से आयोजित किये गए इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक शहरों के छात्रों ने हिस्सा लिया. जानकरी के लिए बता दें इस प्रतियोगिता में कुल 1,450 स्कूलों के करीबन 1,00,000 छात्रों ने हिस्सा लिया. वहीं इस प्रतियोगिता में मुख्य तौर पर जो छात्र मौजूद थे वे सभी कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के छात्र थे. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए गूगल ने छात्रों को 30 सितम्बर की रात 9 बजे तक की ही समय सीमा दी गयी थी. गूगल ने इन छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें Doodle for Google वेबसाइट पर भी जगह दी. इस साइट में कंपनी ने छात्रों द्वारा बनाये गए डूडल से जुड़ी सभी जानकारी दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version