Google ने यूजर्स को दिया दिवाली सरप्राइज, बस एक शब्द से स्क्रीन हो जाएगी रौशन

भारत में बस कुछ ही दिनों के अंदर दिवाली का त्यौहार आने वाला है. इस दिवाली से पहले Google ने अपने प्लैटफॉर्म पर यूजर्स को एक जबरदस्त सरप्राइज दिया है. इस सरप्राइज के तहत आपको सिर्फ गूगल पर जाकर एक खास शब्द लिखना होगा और आपका स्क्रीन पूरी तरह से रौशन हो जाएगा.

By Vyshnav Chandran | October 18, 2022 4:46 PM
feature

Google Diwali Surprise For Users: इस समय देश में जोरों-शोरो से दिवाली की तैयारियां चल रही है. यह त्यौहार भारत में सबसे ज्यादा मनाये जाने वाले त्योहारों में से एक है. भारत में इस त्यौहार के प्रति लोगों का लगाव और प्रेम को देखते हुए Google ने इस साल यूजर्स को एक जबरदस्त सरप्राइज दिया है. इस सरप्राइज का फायदा उठाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है. आपको सिर्फ Google सर्च बॉक्स पर जाकर एक शब्द को टाइप करना है और एंटर का बटन दबा देना है. ऐसा करते ही आपके घरों के साथ-साथ आपके डेस्कटॉप/कंप्यूटर का स्क्रीन भी दियों की रौशनी से जगमगा उठेगा. चलिए Google के इस दिवाली सरप्राइज के बारे में विस्तार से जानते हैं.

इस तरह ओपन करें सरप्राइज 

Google के तरफ से दिए जा रहे सरप्राइज का आनंद उठाने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर ‘Diwali’ लिख कर सर्च करें. इसके बाद आपके डेस्कटॉप स्क्रीन पर एक पेज खुल जाएगा. इस पेज पर एक एनिमेटेड दिया जगमगा रहा होगा. आपको सिर्फ उस दिये पर क्लिक करना है. उस जगमगाते दिये पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर ढेर सारे दिये दिखाई देने लगेंगे. इनमें से एक दिया जल रहा होगा और बाकी सभी दिये बुझे हुए होंगे. अगर आप इन बुझे हुए दियों को जलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने माउस का कर्सर इन दियों के ऊपर से पार करना होगा. ऐसा करते ही सभी बुझे हुए दिये जलने लगेंगे. सभी दिये जल जाने के बाद आपके डेस्कटॉप का स्क्रीन जगमगा उठेगा और देखने में बेहद खूबसूरत लगने लगेगा.

स्मार्टफोन्स पर भी ले सकेंगे सरप्राइज का आनंद 

अगर आपके पास डेस्कटॉप/लैपटॉप नहीं है तो भी आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. आप इस सरप्राइज का आनंद स्मार्टफोन के जरिए भी उठा सकेंगे. स्मार्टफोन पर इसका फायदा उठाने के लिए अपने सर्च बार में जाकर दिवाली 2022 लिख कर सर्च करें. बिलकुल डेस्कटॉप की ही तरह आपके स्मार्टफोन पर भी एक पेज खुलेगा जिसपर एक एनिमेटेड दिया जगमगा रहा होगा. आपको बस उस दिये पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपके स्मार्टफोन स्क्रीन पर कई दिये एक साथ आ जाएंगे. आपको उनके ऊपर से उंगली फेरकर उन्हें जलाना होगा. बता दें इस ट्रिक का फायदा आप Android स्मार्टफोन्स के साथ ही iOs पर भी उठा सकेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version