डूडल पर क्लिक कर रोजा बॉन्हेर को जानें
सर्च इंजन गूगल आज अपने खास डूडल के साथ फ्रांसीसी चित्रकार रोजा बॉन्हेर की 200वीं जयंती मना रहा है. रोजा ने अपने शानदार काम के दम पर कला में महिलाओं की नयी पीढ़ियों को प्रेरित किया. गूगल ने आज अपने डूडल में कैनवास पर भेड़ के झुंड को चित्रित करते हुए रोजा बॉन्हेर का एक एनिमेटेड ग्राफिक बनाया है. जैसे ही आप इस डूडल पर क्लिक करते हैं, आपको Rosa Bonheur से जुड़ी कई अहम जानकारियां एक साथ हाथ आयेंगी.
Also Read: Jio और Google का सबसे सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next इन खूबियों में है खास
बनीं महिलाओं की प्रेरक
19वीं सदी की बात करें, तो यह वह समय था जब विदेशों में महिलाओं ने अपने हक के लिए लड़ना शुरू किया था. वे चाहती थीं कि उन्हें भी मर्दों के बराबर अधिकार मिलें. लेकिन यह इतना आसान न था. लेकिन फिर भी कई महिलाएं ऐसी थीं, जिन्होंने न हार मानी और न ही उनके कदम रुके. ऐसी ही एक महिला थीं रोजा बॉन्हेर, जिन्हें गूगल ने आज अपना डूडल समर्पित किया है. चित्रकार और यथार्थवादी शैली की मूर्तिकार रोजा बॉन्हेर ने अपने शानदार काम के दम पर कला में महिलाओं की नयी पीढ़ियों को प्रेरित किया.
Also Read: Google Maps बिना इंटरनेट के भी आपको बता देगा रास्ता, जानें कैसे