Google ने दिसंबर में भारत में 94,173 कंटेंट हटाये

Google News: गूगल को दिसंबर, 2021 में प्रयोगकर्ताओं से कुल 31,497 शिकायतें मिलीं और उसने इस दौरान अपने मंच से 94,173 सामग्रियां (कंटेंट) हटाईं.

By Agency | January 31, 2022 10:44 PM
an image

गूगल को दिसंबर, 2021 में प्रयोगकर्ताओं से कुल 31,497 शिकायतें मिलीं और उसने इस दौरान अपने मंच से 94,173 सामग्रियां (कंटेंट) हटाईं. प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.

शिकायतों के अलावा गूगल ने स्वत: पकड़ में आई 4,05,911 आपत्तिजनक सामग्रियां भी दिसंबर में हटाई हैं. गूगल ने नवंबर में 26,087 शिकायतों के आधार पर 61,114 सामग्रियां हटाई थीं.

इसी तरह सोशल मीडिया मंच मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने भी दिसंबर में 13 उल्लंघन श्रेणियों में 1.93 करोड़ सामग्रियां अपने मंच से हटाई हैं. मेटा के फोटो साझा करने के मंच ने इस दौरान 12 श्रेणियों में 24 लाख सामग्रियों पर कार्रवाई की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version