Price Hike: त्योहारों से पहले महंगी हो गयी गाड़ियां, रटी-रटायी वजह बता रहीं कंपनियां
चार पहिया वाहनों में बीएमडब्ल्यू की कारों में लगभग एक लाख रुपये से लेकर तीन लाख रुपये की वृद्धि होने वाली है. जबकि, महिंद्रा थ्री व्हीलर ऑटो के दाम में लगभग 7,000 से 10,000 रुपये की वृद्धि होगी. इस बढ़ोतरी के पीछे कंपनियां प्रोडक्शन कॉस्ट में वृद्धि की रटी-रटायी वजह बता रहीं हैं.
By Rajeev Kumar | October 1, 2022 8:16 PM
Vehicle Price Hike: त्योहारी चीजन से पहले दोपहिया, तीन पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों के दाम बढ़नेवाले हैं. नयी दरें अक्तूबर से पहले हफ्ते से ही लागू होनेवाली हैं. हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प ने 23 सितंबर 2022 से ही बाइक और स्कूटी के दाम बढ़ा दिये हैं. कीमताें में 118 से 1100 रुपये तक की वृद्धि हुई है. जबकि, होंडा और बजाज ने एक अक्तूबर से दाम बढ़ा दिये हैं. होंडा की बाइक और स्कूटर में लगभग 1500 से 2000 रुपये की वृद्धि हो रही है. जबकि, बजाज में लगभग 2000-2500 रुपये दाम बढ़ने वाले हैं. इस बढ़ोतरी के पीछे प्रोडक्शन कॉस्ट में वृद्धि को वजह बताया जा रहा है.
इसी तरह, चार पहिया वाहनों में बीएमडब्ल्यू की कारों में लगभग एक लाख रुपये से लेकर तीन लाख रुपये की वृद्धि होने वाली है. जबकि, महिंद्रा थ्री व्हीलर ऑटो के दाम में लगभग 7,000 से 10,000 रुपये की वृद्धि होगी. इसी तरह, बजाज थ्री व्हीलर ऑटो में लगभग 4,000-7,000 रुपये की वृद्धि होने वाली है.
वाहन खरीदनेवाले ग्राहक, जिन्होंने 30 सितंबर तक वाहन का बिल करा लिया, उन्हें पुरानी कीमत पर वाहन मिले. वहीं, एक अक्तूबर या इसके बाद बिलिंग होने पर बढ़ी हुई कीमत पर वाहन मिले.