Hero Xpulse 200T 4V Engine
Hero Xpulse 200T 4V में आपको एक 199.6cc का ऑयल कूल्ड इंजन मिल जाता है. यह एक पावरफुल इंजन और और 8,500rpm पर 19.1bhp की पावर और 6,500rpm पर 17.3nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और यह Xpulse 200T 2V की तुलना में 0.7bhp ज्यादा पावर और 0.2nm ज्यादा टॉर्क जेनरेट कर सकता है.
Hero Xpulse 200T 4V Features
Hero Xpulse 200T 4V में दिए गए फीचर्स की लिस्ट काफी लम्बी है. इन फीचर्स की बात करें तो इसमें अब आपको बाइक के कलर से मिलता-जुलता फ्लाईस्क्रीन, LED हेडलाइट, फोर्क गेटर्स, टेबुलर ग्रैब रेल, ब्लूटूथ सपोर्ट वाला डिजिटल LCD क्लस्टर, USB चार्जर, साइड स्टैंड सेंसर और गियर इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इस बाइक में आपको 37mm का टेलिस्कॉपिक फोर्क्स और रियर में सेवन स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन, ब्रैकिंग की बात करें तो बाइक के फ्रंट में 276mm की डिस्क ब्रेक और रियर में 220mm की डिस्क ब्रेक दी गयी है. इस बाइक में आपको सिंगल चैनल ABS का सपोर्ट भी मिल जाता है.
Hero Xpulse 200T 4V Price
Hero Motocorp ने इस बाइक की कीमत 1.26 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है. भारत में इस बाइक का मुकाबला Yamaha FZS FI, Honda Xblade और TVS Apache RTR 160 4V जैसी दिग्गज बाइक्स से होने वाला है.