Engine
Hero Xtreme 160R: इस बाइक में कंपनी ने 163cc एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 15.2bhp की पावर और 14nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह बाइक महज 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकता है.
Bajaj Pulsar N160: इस बाइक में आपको 164.82cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह बाइक 15.68bhp की पावर और 14.65nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.
Features
Hero Xtreme 160R: हीरो मोटोकॉर्प की यह नयी बाइक फीचर्स के मामले में काफी जबरदस्त है. इस नयी बाइक में अब आपको पहले की तुलना में ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें Hero Connect फीचर, Speed Alert फीचर, Topple Alert फीचर , Geo Fence Alert और Unplug Alert जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Bajaj Pulsar N160: इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, गियर इंडिकेटर, क्लॉक, डिस्टेंस तो एम्प्टी इंडिकेटर, एवरेज फ्यूल इकॉनमी इंडिकेटर, डिजिटल फ्यूल गेज और डिजिटल स्पीडोमेटेर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Fuel Tank
Hero Xtreme 160R: हीरो ने अपनी इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. कंपनी की मानें तो यह बाइक प्रतिलीटर 46 किलोमीटर की माइलेज दे सकता है. इस बाइक का टैंक पूरी तरह भर लेने के बाद आप इसे लगभग 550 किलोमीटर तक चला सकेंगे.
Bajaj Pulsar N160: बजाज ने अपनी इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. कंपनी की मानें तो इस बाइक में आपको 45 किलोमीटर एक एवरेज माइलेज मिल जाएगा. इस बाइक के टैंक को पूरी तरह से फिल करने के बाद इसे 630 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा.
Price
Hero Xtreme 160R: इस बाइक की शुरूआती कीमत कंपनी ने 1.30 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है.
Bajaj Pulsar N160: अगर आप बजाज के इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1.23 लाख रुपये से लेकर 1.28 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकाने पड़ेंगे.