उन्होंने कहा कि एचएमडी ग्लोबल भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के साथ पूरी प्रतिबद्धता रखती है और भारत में विनिर्माण गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक है. एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया जी21 स्मार्टफोन, नोकिया सी01 प्लस और दो नए फीचर फोन नोकिया 105 एवं नोकिया 105 प्लस भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा की.
इसके अलावा कंपनी ने इयरबड्स के रूप में दो ऑडियो उत्पाद भी पेश किये. कोचर ने दावा किया कि फीचर फोन के मामले में नोकिया भारत में संख्या के लिहाज से पहले स्थान पर है. फीचर फोन के अलावा नोकिया एक्सआर20 को छोड़कर कंपनी के भारत में बिकने वाले सभी स्मार्टफोन स्थानीय स्तर पर ही बनते हैं.
Also Read: Nokia PureBook Pro सीरीज के नये लैपटॉप देखे आपने? जानें कीमत और फीचर्स
उन्होंने कहा, हम इसका आकलन कर रहे हैं कि हम भारत से फीचर फोन या स्मार्टफोन का भी निर्यात किस तरह बढ़ा सकते हैं. हमने नोकिया 105 फीचर फोन का निर्यात शुरू भी कर दिया है लेकिन हम अब भारत में निर्मित स्मार्टफोन के निर्यात के बारे में भी सोच रहे हैं.
उन्होंने कहा, भारत वैश्विक स्तर पर विनिर्माण एवं सोर्सिंग के लिए हमारे प्रमुख गंतव्य स्थलों में से एक है. हमारी यहां से अधिक उत्पादों को निर्यात करने की योजना है क्योंकि यह भारतीय बाजार में माहौल बनाने में मदद करता है. (इनपुट : भाषा)