Nokia 7.3 5G स्मार्टफोन 22 सितंबर को होगा लॉन्च, यहां जानें हर डीटेल

Nokia Smartphone, New Launch: HMD Global अपना नया फोन Nokia 7.3 अगले हफ्ते पेश कर सकता है. खबर है कि कंपनी 22 सितंबर को इस फोन से पर्दा उठाएगी. इसके अलावा कंपनी एक और फोन Nokia 9.3 भी ला रही है. नोकिया 7.3 फोन नोकिया 7.2 का सक्सेसर होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2020 10:43 PM
an image

Nokia Smartphone, New Launch: HMD Global अपना नया फोन Nokia 7.3 अगले हफ्ते पेश कर सकता है. खबर है कि कंपनी 22 सितंबर को इस फोन से पर्दा उठाएगी. इसके अलावा कंपनी एक और फोन Nokia 9.3 भी ला रही है. नोकिया 7.3 फोन नोकिया 7.2 का सक्सेसर होगा.

नोकिया 7.3 की खूबियां

नोकिया 7.3 फोन एक 5G कनेक्टिविटी से लैस फोन होगा. फोन में स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके अलावा फोन में 6.3 इंच FHD डिस्प्ले दिया जा सकता है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए यह फोन 24MP सेल्फी कैमरे से लैस होगा. इसके अलावा, फोन में 48MP/64MP कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा फोन में 4000mAh बैटरी दी जा सकती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी.

नोकिया 2.4 भी कतार में

नोकिया 7.3 के अलावा नोकिया 2.4 की लॉन्चिंग भी पाइप लाइन में है. अमेरिका में इस फोन की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. नोकिया 2.4 को 2 जीबी रैम व 3 जीबी रैम वेरिएंट में लॉन्च होगा. हैंडसेट को 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध कराया जा सकेगा. इसके अलावा, नोकियापावरयूजर की रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन को ग्रे, ब्लू और पर्पल कलर में पेश किया जाएगा. नोकिया 2.4 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर होने की उम्मीद है.

Also Read: Nokia के इस स्मार्टफोन की लॉन्च से पहले ही कीमत और फीचर्स हुए लीक!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version