देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी होंडा एक्टिवा बहुत जल्द नए अवतार में लॉन्च हो सकती है. होंडा अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटी एक्टिवा का सीएनजी वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इससे पहले होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्जन की चर्चा थी इसके साथ ही अब एक्टिवा के सीएनजी वर्जन की चर्चा जोरों पर है.
अगर होंडा एक्टिवा का सीएनजी वर्जन लॉन्च होता है तो ये देश पहली सीएनजी से चलने वाली स्कूटी होगी.
अक्सर देखा गया है की माइलेज की लिहाज से स्कूटी का परफ़ोर्मेंस उतना खास नहीं होता, ज्यादातर स्कूटी 35 से 45 के बीच का माइलेज दे पाती हैं जिसमें होंडा की एक्टिवा भी शामिल है. वहीं एक्टिवा का सीएनजी वर्जन लॉन्च होने से निश्चित ही माइलेज पर सवालिया निशान नहीं खड़ा होगा.
कुछ साल पहले दिल्ली स्थित एक CNG किट मेकर कंपनी ने होंडा एक्टिवा में सीएनजी किट सफलतापूर्वक लगा कर दिखाया था और उस वक्त इसके इंसटोलेशन का खर्च करीब 15 हजार रुपए था. कंपनी का दावा है कि इस खर्च को आप 1 साल से भी कम समय में निकाल लेंगे, क्योंकि CNG और पेट्रोल की कीमत में अब करीब 40 से 50 रुपए तक का अंतर आ चुका है.
अगर इस टेक्निक को आधार मान कर होंडा एक्टिवा सीएनजी को लॉन्च किया जाता है तो इसमें दो सिलेंडर होंगे जिसमें 10 किलो तक सीएनजी भर जा सकता है वहीं अगर माइलेज की बात करेंगे तो एक किलो सीएनजी में एक्टिवा 100 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. बात अगर इसके कीमत हो तो ये 90 हजार से एक लाख हो सकता है. हालांकि इसकी अबतक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है मगर एक्टिवा के फैन्स को हीरो होंडा एक्टिवा सीनजी का बेसब्री से इंतजार है.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है