Honda Activa खरीदने वाले कर लें थोड़ा इंतजार, आ रहा इसका प्रीमियम एडिशन, इससे नजरें नहीं हटा पाएंगे आप
Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) पिछले कुछ दिनों से अपने नये स्कूटर के टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है. कंपनी ने अब अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर हाेंडा एक्टिवा (Honda Activa) के प्रीमियम मॉडल का फोटाे रिलीज कर दिया है.
By Contributor | August 18, 2022 6:43 AM
Honda Activa Premium Edition 2022: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India, HMSI) पिछले कुछ दिनों से अपने नये स्कूटर के टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है. जापान की इस ऑटोमोबाइल कंपनी ने अब अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर हाेंडा एक्टिवा (Honda Activa) के प्रीमियम मॉडल का फोटाे रिलीज कर दिया है. यह होंडा एक्टिवा 6G का प्रीमियम एडिशन (Honda Activa 6G Premium Edition) होगा.
Introducing the new Activa Premium Edition with a glamorous look that will turn heads, wherever you go. pic.twitter.com/jrQAH0jmMC
फोटो में इस प्रीमियम स्कूटर की साइड प्रोफाइल नजर आ रही है. देखने में यह एक्टिवा 6जी के जैसा ही है, लेकिन उससे ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव नजर आ रहा है. इसमें प्रीमियम बैजिंग के साथ गोल्डन क्रोम में 3D एक्टिवा बैज नजर आ रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस स्कूटर को फेस्टिव सीजन में लॉन्च (Activa 6G Premium Edition Launch) कर सकती है. कंपनी ने इसकी फोटो पोस्ट कर साथ में लिखा है कि यह आपका ध्यान अपनी तरफ खींच लेगा.
एक्टिवा 6जी कब होगी लॉन्च? नयी होंडा एक्टिवा के टीजर से यह भी साफ हो रहा है कि इस नये वर्जन के एक्टिवा स्कूटर का सिल्हूट और लाइटिंग सिस्टम बिल्कुल इसके मौजूदा होंडा एक्टिवा 6G के जैसा ही रहनेवाला है. इसके फुल बॉडी पर गोल्डेन कलर के डिजाइनिंग के साथ फ्रंट एप्रन में फॉक्स वेंट्स दिये गए हैं. इसमें स्कूटर की बैजिंग पर भी गोल्ड ट्रीटमेंट की झलक देखने को मिलती है. नयी होंडा एक्टिवा इस बार मैट ग्रीन सहित कई नये कलर के ऑप्शंस में भी आ सकती है.