2025 मॉडल Honda Dio 125 स्कूटर का धाकर इंट्री! नए OBD2B नियमों का पालन करते हुए इसे डिजाइन किया है

2025 Model Honda Dio 125 Scooter Launch: अगर आप भी स्कूटर चलाते समय दमदार परफॉरमेंस का उम्मीद रखते हैं तो होंडा डिओ 125 को खास आपके लिये डिजाइन किया गया है. इस स्कूटर को नए OBD2B नियमों के अनुसार बनाया गया है. आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

By Rajveer Singh | April 20, 2025 10:06 PM
an image

2025 Model Honda Dio 125 Scooter Launch: होंडा ने अपने पॉपुलर 2025 मॉडल डिओॅ 125 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. ये स्कूटर OBD2B कंप्लायंट इंजन के साथ नए टेक्नोलॉजी से लैस है. इस स्कूटर को नये फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ तैयार किया गया है. होंडा ने इस स्कूटर को दो वैरिएंट के साथ लॉन्च किया है. जिनमें पहला डिओ 125 DLX है जिसका एक्स शोरूम प्राइस 96, 749 रुपये है. बात करें दूसरे वेरिएंट की तो है डिओ 125 H-Smart जिसका एक्स शोरूम प्राइस 1,02, 144 रुपये है.

होंडा डिओ 125 के इंजन के बारे में जानें

होंडा ने डिओ 125 को पहले से ज्यादा अपडेटेड बनाया है. इसमें आपको 123.92 cc का इंजन मिल जाता है. ये इंजन स्कूटर को 8.19 Bhp का अधिकतम पावर और 10.5 Nm का टार्क प्रोड्यूस करके देता है. कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर 85 Kmph की टॉप स्पीड के साथ 47 Kmpl का माइलेज देता है. इसके दमदार इंजन को हीट से बचाने के लिए इसमें एयर कूल्ड सिस्टम दिया गया है. इस स्कूटर में अलॉय व्हील्स के साथ सेफ्टी के लिए डिस्क भी मौजूद है.  

होंडा डिओ के फीचर्स के बारे में जानें

होंडा ने डिओ 125 को स्टाइलिश लुक के साथ ग्राहकों के लिए पेश किया है. पहले बात करें इसके कलर ऑप्शन की तो ये स्कूटर पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल स्पोर्ट्स येलो, मैट मार्बल ब्लू मेटैलिक जैसे 5 कलर्स में उपलब्ध है. होंडा डिओ में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कसोल मिलता है जिसमें आप स्कूटर का माइलेज, स्पीड, ट्रिप और इको इंडिकेटर्स को देख सकते हैं. साथ ही इसमें यूएसबी टाइप-सी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. इस स्कूटर में होंडा रोड़सिंकएप ऐप सपोर्ट देखने को मिलता है. जिसकी मदद से आप नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट की फीचर्स का लाभ उठा सकतें है. इसके अलावा 4.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Ola Roadster की डिलीवरी कब? 501 Km रेंज और कम कीमत हैरान करने वाला है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version