WATCH: कैसे होती है ‘यूट्यूब लाइक और सब्सक्राइब’ वाली धोखाधड़ी? देखें VIDEO

YouTube like and subscribe scam Alert - घर बैठे यूट्यूब वीडियो लाइक-सब्सक्राइब करने पर पैसे का ऑफर मिले, तो सतर्क हो जाइए. हो सकता है कि कुछ दिनों तक आपके अकाउंट में कुछ सौ या कुछ हजार रुपये आयें, फिर अकाउंट ही साफ हो जाए. साइबर अपराधियों ने आजकल लोगों को ठगने का यह नया तरीका निकाला है.

By Rajeev Kumar | June 6, 2023 11:19 AM
feature

YouTube Like & Subscribe Scam : घर बैठे यूट्यूब वीडियो लाइक-सब्सक्राइब करने पर पैसे पाने का ऑफर अगर आपको भी मिले, तो सतर्क हो जाइए. हो सकता है कि कुछ दिनों तक आपके अकाउंट में कुछ सौ या कुछ हजार रुपये मिलें, फिर अकाउंट में जमा पूरा पैसा ही साफ हो जाए. साइबर वर्ल्ड के शातिर अपराधियों ने आजकल लोगों को ठगने का यही नया तरीका निकाला है.

यूट्यूब लाइक और सब्सक्राइब फ्रॉड से रहें अलर्ट

सरकार ने वीडियो शेयर कर ‘यूट्यूब लाइक और सब्सक्राइब’ धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी है. इसमें व्हाट्सऐप और टेलीग्राम के जरिये लोगों को यूट्यूब वीडियो लाइक और सब्सक्राइब करने के बदले एक खास धनराशि ऑफर की जाती है. फिर अपनी कमाई का पैसा निकालने के लिए उसे क्रिप्टो की वेबसाइट में निवेश करने के लिए कहा जाता है. इसमें निवेश करने पर कुछ दिनों तक उसे मुनाफा दिखता है. इसी लालच में व्यक्ति और रकम निवेश करता चला जाता है. इस तरह वह लाखों रुपये गंवा देता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version