Car Servicing: लोकल मैकेनिक से कार सर्विसिंग कराना कितना सही, किन बातों का हो सकता है नुकसान
Car Servicing: लोकल कार मैकेनिक कभी-कभी Authorized Servicing Center से सेंटर से बेहतरीन कार की सर्विसिंग कर देते हैं लेकिन कभी-कभी यही लोकल मैकेनिक कार मालिक को ऐसे चक्कर में डाल देते हैं जिससे भारी नुकसान का सामना करना पड़ जाता है ऐसे में किन बातों का ध्यान दिया जाए ये जानना जरूरी है.
By Abhishek Anand | April 13, 2024 8:37 PM
Car Servicing: गाड़ी है तो नियमित सर्विस करवाना ज़रूरी है! ऐसा करने से गाड़ी लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के चलेगी और उसका मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम आएगा. बहुत से लोग सर्विस सेंटर जाने के बजाय गाड़ी की सर्विस किसी लोकल मैकेनिक से करवा लेते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको थोड़ा नुक़सान हो सकता है. ऐसी स्थिति में, लोकल मैकेनिक से गाड़ी की सर्विस करवाते समय, नीचे बताई गई कुछ बातों का खास ध्यान रखें:
लोकल मैकेनिक से गाड़ी सर्विस करवाते समय गाड़ी की सस्पेंशन को ज़रूर चेक करवाएं, क्योंकि ज़्यादातर लोकल मैकेनिक सस्पेंशन पर ध्यान नहीं देते, जिसकी वजह से गाड़ी की सस्पेंशन अचानक खराब हो सकती है. इस परेशानी से बचने के लिए, सस्पेंशन की मरम्मत पहले ही करवा लें.
हमेशा ब्रांडेड ब्रेक ऑयल का इस्तेमाल करें और लोकल तेल इस्तेमाल करने से बचें, ताकि गाड़ी के ब्रेकिंग सिस्टम में कोई दिक्कत न आए. गाड़ी चलाते समय ब्रेक का बहुत महत्व होता है और अगर लोकल तेल का इस्तेमाल किया जाता है तो ब्रेक खराब होने या जाम होने का खतरा रहता है.
गाड़ी में कभी भी लोकल बैटरी का इस्तेमाल न करें, हमेशा अच्छी ब्रांडेड बैटरी का ही इस्तेमाल करें क्योंकि लोकल बैटरी अचानक खराब हो सकती है और आपको परेशानी में डाल सकती है, साथ ही उनकी लाइफ भी बहुत कम होती है.
क्या लोकल मैकेनिक से सर्विसिंग कराना सुरक्षित है?
हां, लेकिन आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि मैकेनिक की विश्वसनीयता और अनुभव है। नियमित सर्विसिंग और उचित देखभाल से आपकी गाड़ी सुरक्षित रहेगी।
ब्रेक ऑयल का चयन कैसे करें?
ब्रांडेड ब्रेक ऑयल का ही उपयोग करें। लोकल ब्रेक ऑयल से ब्रेकिंग सिस्टम में समस्याएँ हो सकती हैं।
क्या लोकल बैटरी का इस्तेमाल करना ठीक है?
नहीं, हमेशा अच्छी ब्रांडेड बैटरी का ही उपयोग करें, क्योंकि लोकल बैटरी की लाइफ कम होती है और वे जल्दी खराब हो सकती हैं।
किस प्रकार के इंजन ऑयल का उपयोग करें ?
हमेशा अपनी गाड़ी के यूजर मैनुअल में दिए गए निर्देशों के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाले इंजन ऑयल का ही इस्तेमाल करें।
क्या लोकल मैकेनिक से सस्पेंशन की जांच करवानी चाहिए?
जी हां, सस्पेंशन की नियमित जांच जरूरी है, क्योंकि इसकी खराबी से गाड़ी की परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है।