VIP मोबाइल नंबर Free में पाने का मौका, बड़ा आसान है तरीका
Free VIP Mobile Number: अगर आप अपने लिए एक फैंसी मोबाइल नंबर की तलाश में हैं तो बता दें Vodafone Idea आपको यह मौका बिलकुल ही बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दे रहा है. इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन डालना होगा और कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
By Vyshnav Chandran | September 11, 2022 11:30 AM
Free Fancy Mobile Number: हम सभी ने कभी न कभी ये तो जरूर अपने स्मार्टफोन के लिए फैंसी नंबर की तलाश की है. ये फैंसी नंबर याद करने में काफी आसान होते हैं और अपने मन मुताबिक़ के होते हैं. कई बार टेलीकॉम कंपनियां इन नंबर्स को कुछ अतिरिक्त शुल्क वसूल कर अपने कस्टमर्स को देते हैं तो कई बार अगर आपकी किस्मत अच्छी हो तो ऐसे नंबर्स मुफ्त में भी मिल जाते हैं. अगर आप एक Vi (Vodafone Idea) यूजर हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी कमाल की साबित होने वाली है. बता दें Vi अपने कस्टमर्स को फैंसी नंबर मुहैया करा रहा है वह भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के. इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन डालना होगा और कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Fancy Numbers किन्हें कहा जाता है
फैंसी नंबर्स की बात करें तो इनकी कुछ ख़ास क्वालिटी होती है. सबसे पहला इन्हे याद करना काफी आसान होता है, दूसरा इनमें जो नंबर्स होते हैं वे एक सीक्वेंस में होते हैं और कई बार रिपीट भी किये जाते हैं. तीसरी और आखरी बात ये नंबर्स बहुत ही विरले होते हैं और आसानी से किसी को भी नहीं मिल सकता है. बता दें यूजर केवल एक समय पर एक ही नंबर के कॉम्बिनेशंस का इस्तेमाल कर सकता है. लेकिन, अगर आपने अपना SIM डीएक्टिवेट किया फिर फिर उसे बंद कर दिया तो यह फैंसी नंबर किसी दूसरे कस्टमर के पास भी जा सकता है. Vi ने इसके लिए एक ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत की है जिसके जरिये आप आसानी से VIP नंबर या फिर फैंसी नंबर हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.