Nissan Magnite Diwali Offers
Nissan की Magnite भारत में काफी पसंद की जाती है. ग्लोबल NCAP टेस्टिंग के दौरान इस कार ने 5 स्टार्स की सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. इस कार के स्पेक्स की अगर बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 71bhp की पावर और 96nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. वहीं इस कार के दूसरे इंजन ऑप्शन की बात करें तो यह 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन है, यह इंजन 100bhp की पावर और 160nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस कार में आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिल जाता है. अब बात करें ऑफर्स की तो इस कार में आप 61 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इस कार की शुरूआती कीमत 5.97 लाख रुपये है.
Nissan Kicks Diwali Offers
Nissan Kicks के स्पेक्स की बात करें तो इसमें 1498cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 154bhp की पावर और 254nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस कार में भी आपको 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है. अगर इस महीने आप Nissan Kicks लेने की सोच रहे हैं तो इस महीने आप 61 हजार रुपये तक बचा सकेंगे. इनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इस कार की शुरूआती कीमत 9.49 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है.